दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ronaldo International Match Record : रोनाल्डो ने टीम को जीत दिलाकर बनाया ये नया रिकॉर्ड, जानें - रोनाल्डो रिकॉर्ड

Most International Football Matches Record : दुनिया में मशहूर फुटबॉलर रोनाल्डो ने अपने नाम एक और नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के क्वालीफायर्स मुकाबले के बाद रोनाल्डो अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले उनके नाम पर अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

Cristiano Ronaldo
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

By

Published : Mar 25, 2023, 8:12 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 8:19 AM IST

नई दिल्ली : यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप (2024 European Football Championship 2024) के क्वालीफायर्स मैच में पुर्तगाल ने लिस्टेंस्टीन को 4-0 से करारी शिकस्त दी है. पुर्तगाली दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस मुकाबले में दो गोल दागे हैं. उन्होंने 51 मिनट में अपना पहला गोल पेनल्टी पर दागा है. यूरो क्वालीफायर 2024 टूर्नामेंट में रोनाल्डो ने अपनी टीम को जीत दिलाते हुए अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है. इस टूर्नामेंट में रोनाल्डो ने अपने इंटरनेशनल करियर का 197वां मैच खेला है. इस मुकाबले के बाद रोनाल्डो दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले फुटबॉलर बन गए हैं.

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो 2024 क्वालीफायर में लिचटेंस्टीन के खिलाफ अपनी टीम की जीत में एक नया इतिहास रच दिया है. रोनाल्डो का यह 197वां मैच था और वह दुनिया के सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. रोनाल्डो ने दो गोल दागकर पुर्तगाल को लिचटेंस्टीन के खिलाफ 4-0 से जीत दिलाई है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंटरनेशनल मैच रिकॉर्ड

वेटरन रोनाल्डो ने क्वालीफायर मुकाबले में अपना पहला गोल पेनल्टी पर दागा और दूसरा जबरदस्त फ्री किक पर मारा था. अपने 197 मैच के साथ रोनाल्डो कुवैत के लीजेंड बदर अल-मुतावा (196 कैप्स) से आगे निकल गए हैं. मलेशिया के सोह चीन एन 195 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. मिस्त्र के अहमद हसन (184 कैप्स) चौथे और ओमान के अहमद मुबारक (183 कैप्स) पांचवें नंबर पर हैं.

पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पांच बार के बैलन डी ओर विजेता 38 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने वाले पांचवें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. केवल पेपे, दमास, सिल्विनो और फोंटे उनसे ज्यादा उम्र में पुर्तगाल के लिए फुटबॉल खेले हैं. रोनाल्डो ने 2003 में अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया था और पिछले वर्ष पांच विश्व कप में स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. फीफा वर्ल्डकप 2022 में पुर्तगाल क्वार्टरफाइनल में मोरक्को से हार गया था.

(आईएएनएस)

पढ़ें-Lionel Messi 800th Goal: मेसी रोनाल्डो के बाद इतिहास रचने वाले दूसरे फुटबॉलर

Last Updated : Mar 25, 2023, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details