नई दिल्ली : यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप (2024 European Football Championship 2024) के क्वालीफायर्स मैच में पुर्तगाल ने लिस्टेंस्टीन को 4-0 से करारी शिकस्त दी है. पुर्तगाली दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस मुकाबले में दो गोल दागे हैं. उन्होंने 51 मिनट में अपना पहला गोल पेनल्टी पर दागा है. यूरो क्वालीफायर 2024 टूर्नामेंट में रोनाल्डो ने अपनी टीम को जीत दिलाते हुए अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है. इस टूर्नामेंट में रोनाल्डो ने अपने इंटरनेशनल करियर का 197वां मैच खेला है. इस मुकाबले के बाद रोनाल्डो दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले फुटबॉलर बन गए हैं.
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो 2024 क्वालीफायर में लिचटेंस्टीन के खिलाफ अपनी टीम की जीत में एक नया इतिहास रच दिया है. रोनाल्डो का यह 197वां मैच था और वह दुनिया के सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. रोनाल्डो ने दो गोल दागकर पुर्तगाल को लिचटेंस्टीन के खिलाफ 4-0 से जीत दिलाई है.
वेटरन रोनाल्डो ने क्वालीफायर मुकाबले में अपना पहला गोल पेनल्टी पर दागा और दूसरा जबरदस्त फ्री किक पर मारा था. अपने 197 मैच के साथ रोनाल्डो कुवैत के लीजेंड बदर अल-मुतावा (196 कैप्स) से आगे निकल गए हैं. मलेशिया के सोह चीन एन 195 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. मिस्त्र के अहमद हसन (184 कैप्स) चौथे और ओमान के अहमद मुबारक (183 कैप्स) पांचवें नंबर पर हैं.