नई दिल्लीःतुर्की के गोलकीपर अहमत आईयूप तुर्कस्लान की उनके देश में आए विनाशकारी भूकंप में मौत हो गई है. क्लब ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा, 'हमारे गोलकीपर अहमत आईयूप तुर्कस्लान की देश में आए भूकंप के कारण मौत हो गई, रेस्ट इन पीस. हम आपको भूलेंगे नहीं.' 28 वर्षीय तुर्कस्लान ने 2021 में शामिल होने के बाद तुर्की सेकंड-डिवीजन क्लब येनी माल्यास्पोर के लिए 6 बार खेला है. अहमत इयूप तुर्कस्लान का फुटबॉल करियर 10 साल का रहा. इन 10 सालों में उन्होंने 5 क्लबों के लिए 87 मैच खेले.
पूर्व क्रिस्टल पैलेस और एवर्टन विंगर यानिक बोलासी ने ट्विटर पर अपनी संवेदना साझा की. वह वर्तमान में तुर्की की दूसरी स्तरीय साइड केकुर राइजस्पोर के लिए खेलते हैं. बोलासी ने ट्वीट किया, 'आरआईपी भाई, अहमत आईयूप तुर्कस्लान. एक पल आप किसी को खेलते देखते हैं, अगले ही पल वे चले जाते हैं. येनी माल्यास्पोर में उनके सभी परिवार और टीम के साथियों के प्रति मेरी संवेदना.' वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, प्राकृतिक आपदा में उनकी पत्नी कुबरा तुर्कस्लान बच गई हैं. उन्हें मलबे के नीचे से जिंदा रेस्क्यू किया गया है. हालांकि, इस बात की अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है.