म्यूनिख: बुंडेसलीगा के दिग्गज बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने शनिवार को रूस की आक्रामकता के बाद यूक्रेन का समर्थन किया. 2021 के सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरस्कार जीतने वाले 33 वर्षीय चैंपियन फुटबॉलर ने यूक्रेन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
लेवांडोव्स्की ने पोलिश में ट्विटर पर एक संदेश पोस्ट करते हुए कहा, "खेल में जो कुछ भी होता है, वह युद्ध के विपरीत है. स्वतंत्रता और शांति को महत्व देने वाले सभी लोगों के लिए यूक्रेन का साथ देने का समय है."
ये भी पढ़ें-Russian Ukraine War: मैदान-ए-जंग में उतरे वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर विटाली की तस्वीरें वायरल