नई दिल्ली:दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला फुटबॉल टूर्नामेंट 15 जुलाई को अंबेडकर स्टेडियम में शुरू होगा. लीग डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेली जाएगी, जिसमें सभी 11 टीमें 20-20 मैच खेलेंगी. दो महीने से अधिक की अवधि में कुल 110 मैच खेले जाएंगे. दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में रिकॉर्ड सात लाख रुपए की पुरस्कार राशि होगी.
दिल्ली प्रीमियर लीग का हिस्सा दिल्ली एफसी, हिंदुस्तान एफसी, रॉयल रेंजर्स एफसी, फ्रेंड्स यूनाइटेड एफसी, गढ़वाल एफसी, तरुण संघ एफसी, रेंजर्स एससी, सुदेवा दिल्ली एफसी, उत्तराखंड एफसी, भारतीय वायु सेना और वाटिका एफसी हैं. पहली बार फुटबॉल दिल्ली ने एक शीर्ष स्तरीय लीग का हिस्सा बनने के लिए एक नए क्लब के रूप में सीधा प्रवेश किया है. इस प्रकार एक बोली प्रक्रिया के माध्यम से वाटिका एफसी प्रीमियर लीग में शामिल हो गई है.
यह भी पढ़ें:विश्व कप फुटबॉल के दौरान स्टेडियम में अल्कोहल ले जाने की अनुमति मिलना मुश्किल