भोपाल: लंदन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ जूडो चैंपिंयनशिप्स में मध्यप्रदेश के पांच दृष्टिहीन बेटों और बेटियों ने जूडो में देश का नाम रोशन किया है.
Judo Championships 2019: मध्यप्रदेश के इन पांच दिव्यांग बच्चों ने जीते पदक, देखें Pics - कॉमनवेल्थ गेम
25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक चलने वाली कॉमनवेल्थ जूडो चैंपिंयनशिप्स में मध्यप्रदेश के पांच दृष्टिहीन बेटों और बेटियों ने पदक जीता है.
पदक जीतने के बाद फोटो खिंचवाते हुए सभी विजेता
ये इवेंट 25 सितंबर से 27 सितंबर तक दृष्टिहीन प्रतियोगी के लिए लंदन में चल रहा है, जिसमें राज्य के पांच बच्चों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के अलावा अन्य मेडल भी जीते. पदक जीतने वाले खिलाड़ी मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से संबंध रखते हैं.
भोपाल की ही 63 किलो वर्ग में पूनम शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है. भोपाल के कपिल परमार ने 60 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. भोपाल के ही सय्यैद अहथरम हुसैन नक्वी ने 73 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था.
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:59 AM IST