दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पांच भारतीयों ने किया विश्व एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई - कर्नाटक गोल्फ फेस्टिवल

मलेशिया के बोर्नियो में होने वाली विश्व एमेच्योर गोल्फर्स चैंपियनशिप में पांच भारतीयों ने क्वालीफाई कर लिया है. इस वार्षिक प्रतियोगिता में देशभर के 500 से अधिक गोल्फरों ने हिस्सा लिया.

golf

By

Published : Sep 16, 2019, 4:22 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:22 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक गोल्फ फेस्टिवल (केजीएफ) में हिस्सा ले रहे पांच भारतीयों ने अक्टूबर में मलेशिया के बोर्नियो में होने वाली विश्व एमेच्योर गोल्फर्स चैंपियनशिप (डब्ल्यूएजीसी) के लिए क्वालीफाई कर लिया है. केजीएफ के विजेताओं ने डब्ल्यूएजीसी में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार हासिल किया.

रविवार को संपन्न प्रतियोगिता में नरेंदर कुदवा ने 40 के स्कोर के साथ 21-24 हैंडीकैप वर्ग का खिताब जीता जबकि संदीप मलहान 16-20 हैंडीकैप वर्ग में 41 अंक के साथ शीर्ष पर रहे. अन्य वर्गों में एमके अयप्पा (11-15, 41 अंक), अमित खानसाहेब (6-10, 40अंक) और डेविड डिसूजा (0-5, 39 अंक) विजेता रहे.

विश्व एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप

इस वार्षिक प्रतियोगिता में देशभर के 500 से अधिक गोल्फरों ने हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में करूण नायर, एस बद्रीनाथ, सुजित सोमसुंदर, लक्ष्मीपति बालाजी और वेंकटेश प्रसाद जैसे क्रिकेटरों ने भी हिस्सा लिया.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details