दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व चैंपियनशिप: पांच भारतीय तीरंदाजों ने तीसरे दौर में बनाई जगह - भारतीय तीरंदाज

जारी विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और भगवान दास ने तीसरे दौर में जगह बनाई है. वहीं महिला कम्पाउंड स्पर्धा के तीसरे दौर में ज्योती वेन्नम और मुस्कान किरर ने जगह बनाई

अभिषेक वर्मा

By

Published : Jun 12, 2019, 7:43 PM IST

डेन बोश (नीदरलैंड्स):अभिषेक वर्मा समेत तीन भारतीय तीरंदाजों ने जारी विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में पुरुष कम्पाउंड स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बनाई.

वर्मा के अलावा, रजत चौहान और भगवान दास तीसरे दौर में भारतीय चुनौती पेश करेंगे.

अभिषेक वर्मा

दूसरे दौर में वर्मा ने स्वीडन के लिमास जोआकिम को एक करीबी मुकाबले में 147-146 से मात दी. चौहान ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इटली के सर्जियो पाग्नी को हराया. दोनों खिलाड़ियों का स्कोर पांच राउंड के बाद 146-146 से बराबर रहा और शूट ऑफ में भारतीय खिलाड़ी ने 10-9 से जीत दर्ज की.

रजत चौहान

वहीं, भगवान दास ने दूसरे दौर में एस्टोनिया के एवर्ट रेसार को 147-143 से हराया.

इधर महिला कम्पाउंड स्पर्धा के तीसरे दौर में ज्योती वेन्नम, मुस्कान किरर ने जगह बनाई. वेन्नम ने ब्रिटेन की लायला एनिसन को 143-142 से हराया जबकि किरर ने पहले और दूसरे दौर में बाई मिला.

ज्योती वेन्नम

दूसरी ओर, रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत की पुरुष और महिला टीम दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहीं. पहले दौर में पुरुष टीम ने नॉर्वे को 5-1 जबकि महिला टीम को यूक्रेन के खिलाफ बाइ मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details