डेन बोश (नीदरलैंड्स):अभिषेक वर्मा समेत तीन भारतीय तीरंदाजों ने जारी विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में पुरुष कम्पाउंड स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बनाई.
वर्मा के अलावा, रजत चौहान और भगवान दास तीसरे दौर में भारतीय चुनौती पेश करेंगे.
दूसरे दौर में वर्मा ने स्वीडन के लिमास जोआकिम को एक करीबी मुकाबले में 147-146 से मात दी. चौहान ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इटली के सर्जियो पाग्नी को हराया. दोनों खिलाड़ियों का स्कोर पांच राउंड के बाद 146-146 से बराबर रहा और शूट ऑफ में भारतीय खिलाड़ी ने 10-9 से जीत दर्ज की.