भुवनेश्वर : 15वें हॉकी विश्व कप का आज सेमीफाइनल राउंड है जिसमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में ये मुकाबले खेल जाएंगे. पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी तो दूसरा बेल्जियम और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. विश्व कप में भाग ले रही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ दनादन गोल दागे हैं. विश्व कप में अभी तक 204 गोल हो चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा फील्ड गोल (119) हुए हैं. आईए जानते हैं कि हॉकी विश्व कप 2023 में किसे देश ने सबसे ज्यादा गोल दागे हैं.
इन पांच देशों ने किये सबसे ज्यादा गोल
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में (Five Countries scored most goals) नीदरलैंड्स (Netherlands) 27 गोल दागकर पहले स्थान पर है. फेलिक्स डेनेयर की कप्तानी में नीदरलैंड्स की टीम ने अपने सभी चार मुकाबले जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम चार मैच में 24 गोल कर दूसरे स्थान पर है. अर्जेंटीना की टीम पांच मैच में 22 गोल दागकर तीसरे स्थान पर है. जर्मनी पांच मैच में 19 गोल कर चौथे और भारत पांच मैच में 17 गोल कर पांचवे स्थान पर है .