बेरॉन : चौबीस वर्षीय मलिक ने पहले दो दिन 70 और 72 के स्कोर बनाए थे लेकिन तीसरे दिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया तथा कुल पांच अंडर 211 का स्कोर बनाया. ये भारत से बाहर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
इससे पहले वो पिछले साल दिसंबर में कीनिया ओपन में संयुक्त 27वें स्थान पर रही थी. उनका भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन संयुक्त छठे स्थान पर रहना है जो उन्होंने 2019 में हीरो महिला इंडियन ओपन में हासिल किया था. भारत की एक अन्य गोल्फर दीक्षा डागर ने हालांकि अंतिम दौर में लचर प्रदर्शन किया और वो सात ओवर 79 के स्कोर के कारण नीचे खिसक गई.