दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय ऑनलाइन योगासन चैंपियनशिप हुई खत्म, महाराष्ट्र बना चैंपियन - National Online Yogasana Championship news

National Online Yogasana Championship
National Online Yogasana Championship

By

Published : Mar 27, 2021, 8:20 PM IST

नई दिल्ली :देश की पहली ऑनलाइन योगासन चैंपियनशिप शनिवार को समाप्त हुई जिसमें 30 राज्यों ने भाग लिया और महाराष्ट्र ओवरआल चैम्पियन रहा. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कुछ दिन पहले ही लोकसभा में बताया था कि सरकार ने राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ को मान्यता दे दी है.

उन्होंने कहा था कि योगासन को खेला इंडिया युवा खेल 2021 में शामिल कर लिया गया है.

सीनियर लड़कों के वर्ग में कर्नाटक के मोहम्मद फिरोज शेख पहले, तमिलनाडु के पी जीवनाथन दूसरे और गुजरात के प्रतीक बालुभाई मेवाडा तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, सीनियर लड़कियों में गुजरात की पूजाबेन पटेल ने खिताब जीता. मध्यप्रदेश की सपना पाल दूसरे और पश्चिम बंगाल की अनन्या विश्वास तीसरे स्थान पर रही.

यह भी पढ़ें- एएफसी कप के सर्वश्रेष्ठ तीन स्ट्राइकरों के लिए छेत्री सहित 13 खिलाड़ियों का नामांकन

महाराष्ट्र ने ओवरआल ट्रॉफी जीती जबकि तमिलनाडु दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details