दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उत्तरी दिल्ली में पहलवानों के झगड़े में एक की मौत, पहलवान सुशील कुमार के नाम एफआईआर दर्ज - छत्रसाल

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि उन्हें मंगलवार को दोपहर 12 के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना मिली.

FIR Filed Against Sushil Kumar After Brawl At Chhatrasal Stadium Leaves One Wrestler Dead
FIR Filed Against Sushil Kumar After Brawl At Chhatrasal Stadium Leaves One Wrestler Dead

By

Published : May 5, 2021, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरी क्षेत्र में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हुई कथित लड़ाई में एक की मौत हो गयी.

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि उन्हें मंगलवार को दोपहर 12 के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना मिली.

उन्होंने बताया कि झगड़े में चोटिल पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान सागर नामक व्यक्ति के तौर हुई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल ऐसा लग रहा कि पहलवानों के बीच झगड़ा हो गया था जिसमें कुछ चोटिल है और एक की मौत हुई है.

इस लड़ाई के कारण का अभी पता नहीं चला है और मामले की जांच की जा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details