चेन्नई : अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष तैयब इकराम की हॉकी टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बुधवार को कहा कि प्रस्तावित पेनल्टी कॉर्नर नियम को आजमाने पर खेल के स्वरूप से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. नए नियम के अनुसार गेंद को पुश करने वाले खिलाड़ी को छोड़कर आक्रमण करने वाली टीम के बाकी खिलाड़ी स्ट्राइकिंग सर्कल यानी डी से कम से कम पांच मीटर की दूरी से शुरुआत करेंगे. गेंद को स्ट्राइकिंग सर्किल में शॉट मारने के लिए भेजने से पहले उसका डी से आगे पांच मीटर तक जाना जरूरी है. नया नियम रक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
एफआईएच इस नियम को लेकर बेहद सतर्कता से आगे बढ़ रहा है और सभी को विश्वास में लेना चाहता है क्योंकि वह जानता है कि नया नियम लागू होने पर ड्रैग फ्लिक की कला पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. एफआईएच अध्यक्ष इकराम ने कहा है कि नियमों में कुछ बेहद सकारात्मक बदलाव हुए हैं. कुछ देश पहले से ही प्रयोग के दौर से गुजर रहे हैं और वह इस पर उनके विचार और समीक्षाएं ले रहे हैं. अभी तक उन्हें जो सबसे अच्छा विचार मिला वह एक कप्तान का था जिन्होंने कहा कि नियमों में जो भी बदलाव हो खेल का स्वरूप नहीं बदलना चाहिए. अगर गति मसला है तो फिर अन्य तत्वों पर गौर किया जाना चाहिए. तैयब इकराम ने उनकी इस बात पर सहमती जताई है.