भुवनेश्वर : भारत में अगले साल के शुरू में होने वाला एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप (FIH Men's Hockey World Cup) भुवनेश्वर के अत्याधुनिक कलिंग हॉकी स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में बिछाई गई चार नई पिचों पर खेला जाएगा.
विश्वकप इन दोनों स्थानों पर 13 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. कलिंग स्टेडियम की मुख्य पिच और अभ्यास पिच दोनों नई बिछाई गई हैं जबकि बिरसा मुंडा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय हॉकी परिषद (एफआईएच) से प्रमाणित नई पिचों पर मैच खेले जाएंगे.
हॉकी इंडिया ने बयान में कहा, बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम राउरकेला और हॉकी के कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह रहे कलिंग हॉकी स्टेडियम भुवनेश्वर में नई बिछाई गई पिचों पर मैच खेले जाएंगे.
दुनिया की चोटी की 16 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी जिनमें मेजबान भारत भी शामिल है. इन 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया है. भारत पूल डी में है जहां उसका सामना इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स से होगा.