टेरासा(स्पेन):भारत बनाम स्पेन महिला हॉकी विश्व कप 2022 के दौरान भारत रविवार को महिला हॉकी विश्व कप से बाहर हो गया, क्योंकि उसे स्पेन से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. क्रॉसओवर मैच भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. यह पहली-तीन तिमाहियों में एक करीबी मुकाबला था, लेकिन मेजबान टीम ने अंतिम क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब स्पेन का सामना ताकतवर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से होगा. इस बीच, भारत 11 जुलाई को 9वें-16वें स्थान के वर्गीकरण मैच में कनाडा से भिड़ेगा. गौरतलब है कि भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व कप के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी. बृहस्पतिवार को नीदरलैंड के एम्स्टेल्विन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 4-3 से मैच जीता था.