नई दिल्ली: ओडिशा के राउरकेला को अक्टूबर में शुरू होने वाले एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) के आगामी सत्र के लिए दूसरे भारतीय आयोजन स्थल के रूप में शामिल किया गया. राउरकेला के पहले भुवनेश्वर इसमें शामिल है. राउरकेला में नए स्टेडियम का निर्माण जनवरी में होने वाले पुरुष विश्व कप के मुकाबलों की मेजबानी के लिए किया गया है. विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक खेला जाएगा. विश्व कप के मुकाबलों की मेजबानी कर चुका भुवनेश्वर का कलिंग स्टेडियम भारत में दूसरा स्थल होगा जो एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों का आयोजन करेगा.
एफआईएच प्रो लीग 28 अक्टूबर 2022 से पांच जुलाई 2023 तक चलेगी. इस लीग के मुकाबलों का आयोजन भुवनेश्वर और राउरकेला के अलावा ऑस्ट्रेलिया में न्यूकासल और होबार्ट, अर्जेन्टीना में मेंडोजा और सेंटियागो डेल, बेल्जियम में एंटवर्प, इंग्लैंड में लंदन, नीदरलैंड के आइंडहोवेन और एम्सटर्डम तथा न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च और वेलिंगटन में होगा. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने बयान में कहा, जैसे कि मार्च में घोषणा की गई थी, नए प्रो लीग सत्र के लिए नया कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसमें कई टीम एक स्थल पर एकत्रित होकर एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेलेंगी.