दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'हमेशा आत्मसम्मान के लिए लड़ो' - अभिनव बिंद्रा

अभिनव बिंद्रा ने भारतीय एथलीट को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि, 'हमेशा सबसे पहले अपने गौरव और आत्म सम्मान के लिए लड़ो'.

Abhinav bindra

By

Published : Aug 11, 2019, 9:41 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:53 PM IST

नई दिल्ली: ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले पूर्व भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को उम्मीद है कि भारतीय एथलीट टोक्यो ओलम्पिक में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतेंगे.

बिंद्रा ने आज ही के दिन 11 अगस्त, 2008 को ओलम्पिक में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने बीजिंग ओलम्पिक में 10 मीटर एयर राफइफल स्पर्धा के फाइनल में 10.8 के शॉट के स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

बिंद्रा ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "अब से एक साल बाद मुझे उम्मीद है कि हम अपने एथलीटों द्वारा कई स्वर्ण पदक जीतने में व्यस्त रहेंगे. स्वर्ण पदक जीतने के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज उनका गौरव और आत्म सम्मान है."

बिंद्रा 2016 के रियो ओलम्पिक में चौथे स्थान पर रहे थे और फिर उसी साल उन्होंने इससे संन्यास की घोषणा कर दी थी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details