दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA World cup : मोरक्को से हारने के बाद बेल्जियम में हिंसा, गाड़ियों में लगाई आग

फीफा विश्व कप में मोरक्को से हारने के कारण बेल्जियम (Belgium) में हिंसा हो गई है. भीड़ ने यहां गाड़ियों में आग लगा दी.

violence erupts in belgium after defeat to morocco
FIFA World cup

By

Published : Nov 28, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 10:54 AM IST

ब्रसेल्स: कतर में आयोजित फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में मोरक्को से हारने के कारण बेल्जियम में हिंसा (Belgium) हो गई है. भीड़ ने यहां गाड़ियों में आग लगा दी. बेल्जियम पर मोरक्को की 2-0 से जीत के के बाद बेल्जियम की राजधानी ब्रेसल्स (Brussels) में ये हिंसा हुई है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को ब्रसेल्स के केंद्र के कुछ हिस्सों को बंद करना पड़ा और पानी की बौछारें, आंसू गैस के गोले दागने पड़े. दर्जनों दंगाइयों ने वाहनों में आग लगा दी और पथराव भी किया.

ब्रसेल्स की पुलिस प्रवक्ता इलसे वान डी कीरे (Ilse Van de Keere) ने कहा कि एक व्यक्ति के चेहरे पर चोट लगने के बाद पुलिस हरकत में आई. ब्रसेल्स के मेयर फिलिप क्लोज ने फ़ुटबॉल प्रशंसकों से शहर के केंद्र से दूर रहने का आग्रह किया और कहा कि अधिकारी सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यहां तक ​​कि पुलिस के आदेश पर मेट्रो और ट्राम यातायात भी बाधित करना पड़ा.

विश्व कप में तीसरी बार जीता मोरक्को

मोरक्को की टीम ने 24 साल बाद विश्व कप में जीत दर्ज की. यह विश्व कप इतिहास में मोरक्को की तीसरी जीत है. साल 1998 में मोरक्को ने विश्व कप में स्कॉटलैंड को 3-0 से हराया था. पहली जीत 1986 में मोरक्को ने पुर्तगाल को 3-1 से हराकर दर्ज की थी. मोरक्को छठी बार विश्व कप खेल रहा है.

(इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Nov 28, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details