ब्रसेल्स: कतर में आयोजित फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में मोरक्को से हारने के कारण बेल्जियम में हिंसा (Belgium) हो गई है. भीड़ ने यहां गाड़ियों में आग लगा दी. बेल्जियम पर मोरक्को की 2-0 से जीत के के बाद बेल्जियम की राजधानी ब्रेसल्स (Brussels) में ये हिंसा हुई है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को ब्रसेल्स के केंद्र के कुछ हिस्सों को बंद करना पड़ा और पानी की बौछारें, आंसू गैस के गोले दागने पड़े. दर्जनों दंगाइयों ने वाहनों में आग लगा दी और पथराव भी किया.
ब्रसेल्स की पुलिस प्रवक्ता इलसे वान डी कीरे (Ilse Van de Keere) ने कहा कि एक व्यक्ति के चेहरे पर चोट लगने के बाद पुलिस हरकत में आई. ब्रसेल्स के मेयर फिलिप क्लोज ने फ़ुटबॉल प्रशंसकों से शहर के केंद्र से दूर रहने का आग्रह किया और कहा कि अधिकारी सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यहां तक कि पुलिस के आदेश पर मेट्रो और ट्राम यातायात भी बाधित करना पड़ा.