दोहाःकतर (Qatar) में चल रहे 22वें फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के ग्रुप जी में स्विट्जरलैंड ने सर्बिया (Switzerland vs Serbia) को 3-2 से हराकर नॉकआउट में जगह बना ली है. स्विट्जरलैंड इस जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. स्विस टीम ने फीफा विश्व कप में लगातार तीसरी बार नॉकआउट चरण में जगह बनाई और अब 7 दिसंबर को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में पुर्तगाल से उसका मुकाबला होगा.
रेमो फ्रीलर के गोल से मिल स्विट्जरलैंड को जीत
जेरडान शकीरी ने स्विट्जरलैंड को शुरू में ही बढ़त दिलाई, लेकिन सर्बिया ने 10 मिनट के भीतर अलेक्सांद्र मित्रोविक और दुसान व्लाहोविक के दो गोल से खेल पलट दिया. हाफ से ठीक पहले, ब्रील एंबोलो ने स्विटजरलैंड को बराबरी पर लाकर मैच को एक नया मोड़ दे दिया. रेमो फ्रीलर ने इसके बाद दूसरे हाफ में गोल कर स्विट्जरलैंड को फिर से एक गोल की बढ़त दिला दी. इस बढ़त से सर्बिया तोड़ नहीं पाई और हार का सामना करना पड़ा.