दोहाः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का तीसरा मैच सेनेगल और नीदरलैंड्स (Senegal vs Netherlands ) के बीच अल थमुमा स्टेडियम में हुआ. ग्रुप ए का ये दूसरा मैच था. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चौथे मुकाबले में सेनेगल का सामना नीदरलैंड से हुआ. सोमवार को (21 नवंबर) को अल थुमामा स्टेडियम में हुए ग्रुप-ए के एक मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से पराजित किया. नीदरलैंड की जीत के हीरो फॉर्वर्ड कोडी गेक्पो और सबस्टीट्यूट प्लेयर डेवी क्लासेन रहे. दोनों ने मैच में नीदरलैंड के लिए एक-एक गोल दागा.
पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाईं. हालांकि सेनेगल को गोल करने के लिए इस हाफ में डच टीम की तुलना में कई मौके मिले. इस दौरान सेनेगल के एक-दो शॉट टारेगट पर रहे लेकिन गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए सेनेगल को निराश कर दिया. नीदरलैंड ने भी गोलपोस्ट की ओर काफी शॉट लगाए लेकिन उसका एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रहा. यानी कि पहला हाफ 0-0 से बराबर रहा था.
दूसरे हाफ के अंत में सेनेगल ने खोया मोमेंटम:दूसरे हाफ में भी शुरुआती 33 मिनट तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई थीं. तब ऐसा लग रहा था कि मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर छूट सकता है. नीदरलैंड 84वें मिनट में कोडी गेक्पो ने गोल कर दिया. उन्होंने फ्रैंकी डी जॉन्ग के एक बेहतरीन क्रॉस पर हेडर के जरिए गोल दागा. इस झटके से सेनेगल की टीम उबर नहीं पाई. इंजरी टाइम के आखिरी मिनट में सबस्टीट्यूट प्लेयर डेवी क्लासेन ने शानदार गोल करके सेनेगल की हार का अंतर थोड़ा बड़ा कर दिया.
फीफा विश्व कप 2022 पहले मैच में 20 नवंबर को इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराया था. सेनेगल फीफा रैंकिंग में 18वें और नीदरलैंड्स 8वें स्थान पर है. नीदरलैंड्स ने अपने पिछले आठ मैच में जीत दर्ज की है. सेनेगल का ये तीसरा विश्व कप है. सेनेगल ने 2002 और 2018 में अपने पहले मैचों में जीत दर्ज की है. उसने 2002 में फ्रांस को 1-0 से हराया था और 2018 में पोलैंड को 2-1 से हराया था.
हेड टू हेड