दोहा : कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच मुकाबला खेला गया. विश्व कप में मंगलवार को एक बड़ा उलटफेर हो गया. स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना को उससे सउदी अरब ने ग्रुप-सी के मैच में 2-1 से हरा दिया. कप्तान लियोनल मेसी के गोल के बावजूद अर्जेंटीना की टीम इस मैच को नहीं जीत सकी. उसके 36 मैचों से नहीं हारने का क्रम कतर में टूट गया.
इस मुकाबले के 10वें मिनट में ही अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी ने पहला गोल दागा और अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी. शुरू से ही मेसी की टीम हावी दिख रही थी. लेकिन दूसरे हाफ में जिस तरह सऊदी अरब ने वापसी की वो शानदार था. सालेह अलशेहरी और सालेम अल्दावसारी के गोल की बदौलत सऊदी ने मैच 2-1 से अपने नाम किया.