दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA World Cup : लियोनल मेसी नहीं लेंगे संन्यास, विश्व कप में दागे हैं 7 गोल - FIFA World Cup 2022

अर्जेंटीना को विश्व कप जीताने वाले लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने कहा है कि वो फुटबॉल से संन्यास नहीं लेंगे और देश के लिए खेलते रहेंगे.

Lionel Messi not going to retire will continue to play football
FIFA World Cup

By

Published : Dec 19, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 11:18 AM IST

दोहाः अर्जेंटीना नें फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) जीत लिया है. विश्व कप से पहले चर्चाएं चल रहीं थी की लियोनल मेसी (Lionel Messi) इस विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे. लेकिन इन चर्चाओं पर मेसी का बयान आया है. मेसी ने कहा है कि वो अभी फुटबॉल को अलविदा नहीं कहेंगे और खेलते रहेंगे. उनके इस बयान के बाद दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसकों खुश होंगे.

उन्होंने टीवाईसी स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. मैं एक चैंपियन के रूप में खेलना जारी रखना चाहता हूं' अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी को गोल्डन बॉल से सम्मानित किया गया, जो फीफा विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाने वाला सम्मान है. मेसी ने दूसरी बार गोल्डन बॉल पुरस्कार जीता है. 35 वर्षीय मेसी टूर्नामेंट में फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे के बाद दूसरे सबसे बड़े गोल स्कोरर रहे हैं.

एम्बाप्पे ने जहां 8 गोल किए वहीं, मेसी ने सात गोल दागे. सेमीफाइनल में उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ एक और क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक गोल किया था. राउंड-16 में मेसी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक गोल दागा था. ग्रुप राउंड में सऊदी अरब और मैक्सिको के खिलाफ भी 1-1 गोल किया था. अर्जेंटीना 36 साल बाद विश्व चैंपियन बना है. उसने 1986 के बाद विश्व कप जीतने में सफलता हासिल की है.

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्वकप 2022 जीतने के बाद वायरल हो रहे हैं मेसी, देखिए तस्वीरें व सोशल मीडिया के ट्वीट्स

भारत में अर्जेंटीना के राजदूत एचजे गोब्बी फीफा विश्व कप फाइनल में फ्रांस पर जीत के बाद काफी खुश नजर आए. नई दिल्ली में अर्जेंटीना के दूतावास जीत का जश्न मनाया. अर्जेंटीना के राजदूत गोब्बी ने कहा, 'यह एक भावनात्मक क्षण है और मुझे उम्मीद है कि यह मेस्सी का आखिरी विश्व कप नहीं है, मैं एक और विश्व कप में खेलते देखना चाहता हूं.

Last Updated : Dec 19, 2022, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details