दोहाःकतर में चल रहा 22वां फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर जीत लिया है. इस मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने दो गोल किए. इन गोल के अलावा मेसी ने एक गोल पेनल्टी शूटआउट में भी दागा. मेसी को विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के चलते सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर चुना गया और गोल्डन बॉल अवार्ड (Golden Ball Award) दिया गया. मेसी को साल 2014 विश्व कप में भी गोल्डन बॉल पुरस्कार मिला था. फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को सिल्वर बॉल और क्रोएशिया के लुका मोड्रिक को ब्रॉन्ज बॉल मिला है.
मेसी ने विश्व कप में सात गोल दागे
लियोनल मेसी ने फीफा विश्व कप 2022 में सात गोल दागे हैं. फ्रांस के साथ हुए फाइनल में मेसी ने पेनल्टी शूटआउट के एक गोल सहित तीन गोल किए. सेमीफाइनल में उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ एक और क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक गोल किया था. राउंड-16 में मेसी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक गोल दागा था. ग्रुप राउंड में सऊदी अरब और मैक्सिको के खिलाफ भी 1-1 गोल किया था. अर्जेंटीना 36 साल बाद विश्व चैंपियन बना है. उसने 1986 के बाद विश्व कप जीतने में सफलता हासिल की है.