पुरी: कतर में चल रहे फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में रात 8 : 30 बजे शुरू होगा. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस अर्जेंटीना से भिड़ेगा. फाइनल मुकाबले को लेकर फुटबॉल प्रशंसक उत्साहित हैं. रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने भी फीफा विश्व कप के फाइनल मैच के लिए रेत से 'गुड लक' संदेश की मनमोहक कलाकृति बनाई है.
फ्रांस और अर्जेंटीना दो-दो बार बन चुके हैं चैंपियन
फ्रांस ने 1998 और 2018 विश्व कप जीता था, जबकि, 2006 में रनरअप रहा था. फ्रांस ने पिछले विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं, अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में विश्व कप जीता था. 36 साल बाद अर्जेंटीना की टीम विश्व कप जीतने के लिए जोर लगाएगी. फ्रांस और अर्जेंटीना दो-दो बार विश्व कप जीत चुके हैं, इसलिए फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
अर्जेंटीना छठी बार खेलेगा फाइनल
अर्जेंटीना छठी बार विश्व कप फाइनल खेलने जा रहा है. छह में से 2 बार फाइनल जीत कर वो विश्व चैंपियन बना है. 2014 के फाइनल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हराया था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है.
हेड टू हेड
अब तक 12 बार फ्रांस और अर्जेंटीना में टक्कर हुई है. जिसमें अर्जेंटीना ने 6 मुकाबले जीते हैं. वहीं फ्रांस ने केवल तीन मैच जीते हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं. दोनों का पहला मुकाबला 1930 में विश्व कप में हुआ था. उस मैच को अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत लिया था.
अर्जेंटीना का स्क्वॉड
गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, गेरोनिमो रुल्ली, फ्रेंको अरमानी.