दिल्ली

delhi

FIFA World Cup : चार बार की चैंपियन जर्मनी जीत के बाद बाहर, स्पेन हारकर अगले राउंड में

By

Published : Dec 2, 2022, 6:32 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 7:01 AM IST

फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में चार बार की चैंपियन जर्मनी कोस्टा रिका को हराकर बाहर हो गई है, वहीं, जापान से हारकर भी स्पेन अगले दौर में पहुंच गई है.

Japan beat Spain and Germany beat Costa Rica
FIFA World Cup 2022

दोहाः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में चार बार की चैंपियन जर्मनी ने कोस्टा रिका (Germany vs Costa Rica) को 4-2 से हराया, लेकिन फिर भी वो बाहर हो गई है, वहीं, जापान से स्पेन (Japan vs Spain) 2-1 से हारने के बाद भी अगले दौर में पहुंच गई है. ग्रुप ई के मुकाबले में जर्मनी को नॉकआउट में पहुंचने के लिए जीत के साथ बेहतर गोल अंतर की भी जरूरत थी. टीम जीत तो गई लेकिन स्पेन से गोल अंतर से पीछे रह गई और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही. अंक तालिका में जर्मनी और स्पेन के चार-चार अंक हैं.

2018 के बाद जर्मनी लगातार दूसरी बार ग्रुप दौर से बाहर हुई है. जर्मनी के लिए ग्रेब्री (10वां मिनट), काई हावर्टज (73वां और 85वां), फुलक्रुग (89वां) ने गोल दागे. वहीं, कोस्टा रिका के लिए तेजेदा (58वां) और जुआन (70वां) ने गोल किए. कोस्टा रिका की ये दूसरी हार है.

स्पेन हारकर भी गोल अंतराल से अगले दौर में

वहीं, जापान ने स्पेन को हराकर अंतिम-16 टीमों के नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया है. स्पेन ने अच्छी शुरुआत की थी और अल्वेरा मोराटा के गोल से 1-0 से आगे थी. लेकिन रितसु (48वां मिनट) के गोल से जापान ने 1-1 से बराबरी की. तनाका (51वां) के गोल से 2-1 की बढ़त भी ली.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup : प्रत्येक विश्व कप में पहला गोल किसने किया, 1930 में लॉरेंट से 2022 में वालेंसिया तक की पूरी सूची

ये था गोल अंतराल

स्पेन-जर्मनी के अंक तालिका में 4 अंक हैं, पर स्पेन ने नौ गोल किए जबकि उसके खिलाफ 3 हुए हैं. वहीं, जर्मनी ने 6 गोल किए और 5 उसके खिलाफ हुए. इसका फायदा स्पेन को मिला और वो नाॉकआउट में पहुंच गई. ग्रुप में कोस्टा रिका तीन प्वाइंट के साथ आखिरी स्थान पर है. उसने तीन मैच में से एक मैच में जीत दर्ज की है, जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

Last Updated : Dec 2, 2022, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details