दोहाः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में चार बार की चैंपियन जर्मनी ने कोस्टा रिका (Germany vs Costa Rica) को 4-2 से हराया, लेकिन फिर भी वो बाहर हो गई है, वहीं, जापान से स्पेन (Japan vs Spain) 2-1 से हारने के बाद भी अगले दौर में पहुंच गई है. ग्रुप ई के मुकाबले में जर्मनी को नॉकआउट में पहुंचने के लिए जीत के साथ बेहतर गोल अंतर की भी जरूरत थी. टीम जीत तो गई लेकिन स्पेन से गोल अंतर से पीछे रह गई और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही. अंक तालिका में जर्मनी और स्पेन के चार-चार अंक हैं.
2018 के बाद जर्मनी लगातार दूसरी बार ग्रुप दौर से बाहर हुई है. जर्मनी के लिए ग्रेब्री (10वां मिनट), काई हावर्टज (73वां और 85वां), फुलक्रुग (89वां) ने गोल दागे. वहीं, कोस्टा रिका के लिए तेजेदा (58वां) और जुआन (70वां) ने गोल किए. कोस्टा रिका की ये दूसरी हार है.
स्पेन हारकर भी गोल अंतराल से अगले दौर में