दोहा :फीफा विश्वकप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना का मुकाबला 18 दिसंबर 2022 को गत विजेता फ्रांस के साथ होगा. फ्रांस की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में मोरक्कों को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनायी है. दोनों देशों के पास इस बार नया इतिहास बनाने का मौका है. अर्जेंटीना छठी बार विश्व कप के फाइनल में खेलेगा, जबकि फ्रांस की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है.
छठी बार फाइनल में अर्जेंटीना
अर्जेंटीना की टीम छठी बार फाइनल में पहुंची है. सबसे पहले 1930 में खेले गए फाइनल में उरुग्वे ने उसे हरा दिया था और अर्जेंटीना को उप विजेता के साथ लौटना पड़ा था. 1978 के फाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था. उसके बाद 1986 में उसने वेस्ट जर्मनी को फाइनल में शिकस्त देकर दूसरा खिताब जीता था. फिर 1990 में वेस्ट जर्मनी के खिलाफ खिताबी मैच में हार मिली थी. इसके बाद 2014 में भी उसे जर्मनी ने हरा दिया था.
चौथी बार फाइनल में फ्रांस
वहीं फ्रांस की टीम फीफा विश्व कप के फाइनल में सबसे पहली बार 1998 में पहुंची थी. तब इसका आयोजन फ्रांस में ही किया गया था. इस फाइनल मैच में फ्रांस ने ब्राज़ील को 3-0 से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का सपना पूरा किया था. इसके बाद दूसरी बार फ्रांस की टीम 2006 में फाइनल में पहुंची थी. यह विश्वकप जर्मनी में आयोजित किया था. फाइनल मैच में पेनल्टी शूट के जरिए इटली ने फ्रांस को 5-3 से हराया था. दोनों टीमों के बीच पूरे मैच के दौरान एक-एक गोल की बराबरी रहने के बाद फाइनल मैच का फैसला पेनल्टी शूट के जरिए हुआ था. इसके बाद 2018 में रूस में आयोजित फीफा विश्व कप के फाइनल में फ्रांस की टीम क्रोएशिया को हराकर दूसरा खिताब जीता. इस फाइनल मैच में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हरा दिया था. फ्रांस की टीम का चौथा फाइनल मैच खेलने जा रही है और तीसरा खिताब जीतने की सोच रही है.
कोच कर रहे मैसी की तारीफ
अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनेल स्कालोनी ने कहा कि उनकी टीम क्रोएशिया पर 3-0 की जीत के साथ विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न मना रही है, लेकिन असली जश्न फाइनल की जीत के बाद ही मनाया जाएगा. अर्जेंटीना ने सऊदी अरब से करारी हार के साथ शुरूआत करने के बाद इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवां मैच जीता है और अब तीसरी खिताबी जीत की ओर बढ़ रही है. कोच लियोनेल स्कालोनी ने आगे बताया कि हम जश्न मनाएंगे.. लेकिन हम अभी भी एक कदम पीछे हैं. असली जश्न तब मनेगा जब हम फीफा की ट्रॉफी जीतकर वापसी करेंगे.