दोहा: कतर में चल रहे 22वें फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) मे इंग्लैंड ने राउंड 16 में सेनेगल (Senegal) को 3-0 से हराया. इस जीत के साथ इंग्लैंड (England) ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला मौजूदा चैंपियन फ्रांस के साथ 11 दिसंबर को होगा. इंग्लैंड के जॉर्डन हेंडरसन (Jordan Henderson) और कप्तान हैरी केन (Harry Kane) ने हाफटाइम से कुछ देर पहले दो गोल करके 2-0 की बढ़त ली थी. दूसरे हाफ में बुकायो साका ने तीसरा गोल किया, जिसके चलते इंग्लैंड 3 गोल से जीती.
विश्व कप में इंग्लैंड के 12 गोल दागे
पहले हाफ के अंतिम शॉट में, केन ने गोलकीपर एडुआर्ड मेंडी को पीछे छोड़ते हुए एक भयंकर शॉट लगाया, जिससे वह इंग्लैंड के लिए वेन रूनी के 53 गोलों की संख्या से एक गोल पीछे हो गए. हाफटाइम में सेनेगल के प्रबंधक रिगोबर्ट सॉन्ग ने कुछ प्रतिस्थापन किए, लेकिन उनका कोई लाभ नहीं मिला. वहीं 57वें मिनट में बुकायो साका तीसरा गोल दाग दिया. साका के गोल के साथ इंग्लैंड के विश्व कप में 12 गोल हो गए हैं.