नई दिल्ली : फीफा विश्व कप 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अगले वर्ल्ड कप में 12 ग्रुप होंगे और एक ग्रुप में 4-4 टीमें होंगी. पहले 3-3 टीमों के 16 ग्रुप बनाने की योजना थी, जिस पर सहमति नहीं बनीं. फीफा ने बयान में कहा, 'नये फॉर्मेट में हर टीम को वर्ल्ड कप में कम से कम तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा. इन मैचों के बीच पर्याप्त समय टीमों को आराम के लिए दिया जाएगा.
फीफा वर्ल्ड कप 2026 में पहली बार दुनिया के 48 देश हिस्सा लेंगे. फुटबॉल के इस महाकुंभ में अब तक 32 देश ही भाग लेते थे. इन 32 देशों को 4-4 के 8 ग्रुपों में बांटा जाता था. ग्रुप की टॉप-2 टीमें नॉक आउट में पहुंचती थीं. फीफा 2026 अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में आयोजित किया जाएगा. मंगलवार को रवांडा की राजधानी किगाली में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद नए फॉर्मेट की घोषणा की गई.
लीग मैचों के बाद ग्रुप की टॉप 2 टीमें अंतिम-32 राउंड में पहुंचेगी. नए फॉर्मेट में कुल 104 मैच खेले जाएंगे. सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने से पहले टीमों को 8-8 मैच खेलने होंगे. फीफा विश्व कप में अब तक 64 मुकाबले खेले जाते थे. 1998 से 32 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेती आ रही थीं. 1998 से पहले फीफा वर्ल्ड कप में 24 टीमें हिस्सा लेती थीं.
फीफा विश्व कप 2026 का फाइनल मुकाबला 19 जुलाई 2026, रविवार को खेला जाएगा. भारत फीफा विश्व कप में खेलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगा. फीफा विश्व कप 2022 कतर में आयोजित हुआ था. अर्जेंटीना ने फ्रांस को शूटआउट में 4-2 से हराकर तीसरी बार फीफा विश्व कप जीता था. फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे ने टूर्नामेंट में 8 गोल कर गोल्डन बूट अवार्ड जीता था.
इसे भी पढ़ें-Lionel Messi : लियोनल मेसी ने वर्ल्डकप विजेता अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को दिया खास तोहफा, करोड़ों रुपयों की है कीमत