नई दिल्लीःफीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022 ) कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसको लेकर फुटबॉल फैन बेहद उत्साहित हैं. विश्व कप में दुनिया के 32 देशों की टीमें भाग लेंगी और उनके फैन बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए आएंगे. लेकिन कतर में विश्व कप के दौरान कई ऐसे नियम (Rules In Qatar For Tourist) बनाए गए हैं जिनसे विदेशी दर्शकों को भी पालन करना होगा.
हैय्या कार्ड बनवाना जरुरी
अगर आप फुटबॉल विश्व कप देखने के लिए कतर जाने वाले हैं तो आपको हैय्या कार्ड (Hayya Card) बनवाना पड़ेगा. जिनके पास हैय्या कार्ड होगा वही स्टेडियम में मैच देखने जा सकते हैं. इस कार्ड से फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लाभ उठा सकते हैं. बच्चों के लिए भी यह कार्ड जरूरी है. कार्ड बनने पर वीजा की आवश्यकता नहीं होगी. इससे 23 जनवरी 2023 तक वहां रुक सकते हैं.
शराब पर रहेगी पाबंदी
कतर में शराब पर प्रतिबंध (Alcohol Ban in Qatar) है लेकिन फैंस को शराब पीने की अनुमित मिलेगी. दर्शक मैच से तीन घंटे पहले और एक घंटे बाद तक शराब नहीं खरीद सकते हैं. नियम तोड़ने पर उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. स्टेडियम के आसपास शराब की एक भी दुकान नहीं होगी. फैंस के लिए बीयर पीने के लिए फैन जोन बनाए गए हैं. इसके अलावा ई-सिगरेट पीने पर भी रोक है.