दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 : विश्व कप फाइनल में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर - कीलियन एम्बापे

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच रविवार को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में जिन खिलाड़ियों पर नजर टिकी रहेगी, उनकी जानकारी इस प्रकार है.

FA World Cup 2022  FIFA World Cup 2022 news  FIFA World Cup photos  FIFA World Cup news today  Lionel Messi  Kylian Mbappe  फीफा वर्ल्ड कप 2022  कीलियन एम्बापे  लियोनेल मेसी
FIFA World Cup 2022

By

Published : Dec 17, 2022, 5:29 PM IST

दोहा : अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) फाइनल में एक तरफ जहां लियोनेल मेसी होंगे वहीं दूसरी तरफ उन्हें टक्कर देने के लिए कीलियन एम्बापे होंगे. मेसी इससे पहले भी फाइनल में खेल चुके हैं लेकिन उनकी टीम 2014 में जर्मनी से हार गई थी. एम्बापे के रहते हुए फ्रांस ने 2018 में क्रोएशिया को हराकर विश्वकप जीता था. इन दोनों सहित जिन अन्य खिलाड़ियों पर विश्व कप फाइनल में नजर टिकी रहेगी, उनकी जानकारी इस प्रकार है.

लियोनेल मेसी :पैंतीस साल के मेसी अर्जेंटीना की टीम के दिल और आत्मा दोनों हैं. वह टूर्नामेंट में अब तक पांच गोल कर चुके हैं और इस मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. जब भी गोल करने का मौका हो तब मेसी की फुर्ती देखने लायक होती है. विश्व कप का खिताब उन्हें डियागो माराडोना के समान आइकन का दर्जा दिला देगा.

लियोनेल मेसी

जुलियन एल्वारेज : एल्वारेज ने टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने अब तक चार गोल दागे हैं. मैनचेस्टर सिटी की तरफ से खेलने वाले इस 22 साल के खिलाड़ी का तेज दौड़ लगाने में कोई सानी नहीं है. उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम की 3-0 से जीत में मेसी के साथ शानदार जोड़ी बनाई थी.

जुलियन एल्वारेज

एमिलियानो मार्टिनेज :अर्जेंटीना का यह गोलकीपर छह फुट चार इंच लंबा है. यदि फाइनल मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंचता है तो फिर मार्टिनेज की भूमिका अहम होगी. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल और पिछले साल कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

एमिलियानो मार्टिनेज

नहुएल मोलिना :मोलिना ऊर्जावान फुल बैक है और उनमें मजबूत डिफेंडर होने के सभी लक्षण मौजूद है. एटलेटिको मैड्रिड के 24 साल के खिलाड़ी मोलिना को अपने आक्रामक रवैये के लिए भी जाना जाता है.

नहुएल मोलिना

एंजो फर्नांडीज : फर्नांडीज ने टूर्नामेंट की शुरुआत स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में की थी लेकिन अर्जेंटीना के मैक्सिको पर जीत में गोल करने के बाद वह टीम के मुख्य खिलाड़ी बन गए. वह अर्जेंटीना की मध्य पंक्ति के प्रमुख खिलाड़ी हैं.

एंजो फर्नांडीज

यह भी पढ़ें :कतर में हर तरफ दिख रहा अर्जेंटीना के प्रशंसकों का जोश और जुनून, वर्ल्ड कप देखने के लिए लोगों ने पार की हदें

कीलियन एम्बापे : अर्जेंटीना के लिए कीलियन एम्बापे सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं जो अपनी तेजी और गोल करने में महारत के लिए जाने जाते हैं. पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से खेलने वाला यह 23 साल का स्ट्राइकर विश्व कप में अभी तक मेसी के समान पांच गोल दाग चुका है. अर्जेंटीना के खिलाफ जीत दर्ज करने पर वह महानतम खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे.

कीलियन एम्बापे

एंटोनियो ग्रीजमैन : इकतीस साल के ग्रीजमैन इस विश्व कप में फ्रांस के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए हैं. एटलेटिको मैड्रिड के इस स्ट्राइकर ने अपने कौशल में रक्षात्मक गुण भी जोड़े हैं. फाइनल में मेसी के साथ उनका मुकाबला देखने लायक होगा.

एंटोनियो ग्रीजमैन

ह्यूगो लोरिस :टोटेनहैम की तरफ से खेलने वाले 35 साल के ह्यूगो लोरिस पहले ऐसे कप्तान बनने की राह पर हैं जिन्होंने दो विश्वकप जीते. फ्रांस की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर है.

ह्यूगो लोरिस

ओलिवर जिरूड :इस वर्ल्ड कप में फ्रांस के स्ट्राइकर ओलिवर जिरूड ने अब तक चार गोल किए है. वहीं जिरूड फ्रांस के टॉप गोल स्कोरर भी बन गए हैं. इस मामले में जिरूड ने फ्रांस के पूर्व दिग्गज थियरे हेनरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

ओलिवर जिरूड

ऑरेलियन टचौमेनी : टचौमेनी पिछले चार साल से पाल पोग्बा की जगह मध्य पंक्ति में अपनी भूमिका पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गोल करके अपनी काबिलियत का अच्छा नमूना पेश किया था. अर्जेंटीना को मध्य पंक्ति में उनसे पार पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

ऑरेलियन टचौमेनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details