दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल का महासंग्राम जानिए किन स्टेडियम में होंगे मैच

फीफा विश्व कप में अब 18 दिन बचे हैं. 20 नवंबर से इसका कतर में आगाज होगा. कतर के आठ स्टेडियम में फुटबॉल के मैच होंगे. पहला मैच अल बायत स्टेडियम में होगा.

फीफा विश्व कप 2022
FIFA World Cup 2022

By

Published : Nov 2, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 4:49 PM IST

नई दिल्लीःफीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) कतर में 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है जो 18 दिसंबर तक चलेगा. लगभग एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी. मिडिल ईस्ट में होने वाला यह पहला वर्ल्ड कप होगा. पहली बार विश्व कप नवंबर-दिसंबर के महीने में आयोजित किया जा रहा है. अभी तक ये जून-जुलाई में होता था. किस-किस स्टेडियम में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा आइए जानते हैं.

लुसैल स्टेडियम में होगा फाइनल मुकाबला

टूर्नामेंट के मैच आठ मैदानों पर खेले जाएंगे. पहला मैच 60 हजार की दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 80 हजार दर्शक क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में होगा.

इन आठ स्टेडियम में होंगे मैच

अल बायत स्टेडियम

अल बायत स्टेडियम (Al Bayt Stadium) में पहला मैच होगा. यह विश्व कप का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है. इसे खानाबदोश लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले तंबू की तरह बनाया गया था. वर्ल्ड कप के यहां नौ मैच होंगे. इनमें तीन नॉक आउट मैच शामिल हैं. इस में एक साथ 60 हजार दर्शक मैच देख सकते है.

लुसैल स्टेडियम

दोहा के लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) विश्व कप का सबसे बड़ा स्टेडियम है. इसमें गर्मी से निपटने के लिए खास कूलिंग सिस्टम लगाए हैं. वह स्टेडियम के अंदर तापमान को नियंत्रण में रखेगा. यहीं पर वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. ये 2021 में बनकर तैयार हुआ था.

एजुकेशन सिटी स्टेडियम

एजुकेशन सिटी स्टेडियम (Education City Stadium) को दुनिया के सबसे पर्यावरण के अनुकूल स्टेडियमों में से एक माना जाता है. यह कतर के शैक्षणिक संस्थानों से घिरा हुआ है. इसकी दर्शक क्षमता 45,320 है.

स्टेडियम 974

स्टेडियम के निर्माण में इस्तेमाल किए गए शिपिंग कंटेनरों की संख्या और देश के अंतरराष्ट्रीय डायलिंग कोड को ध्यान में रखते हुए इसका नाम रखा गया है.

खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम (Khalifa International Stadium) 1976 में बनाया गया था. इसका नाम कतर के पूर्व अमीर खलीफा बिन हमद अल थानी के नाम पर रखा गया है.

अहमद बिन अली स्टेडियम

अल-रेयान में अहमद बिन अली स्टेडियम (Ahmed bin Ali Stadium) का निर्माण 2003 में हुआ. इसकी दर्शक क्षमता 44,740 है. यहां पर अमेरिका, वेल्स, बेल्जियम, कनाडा, ईरान, जापान, कोस्टा रिका, इंग्लैंड और क्रोएशिया की टीमें ग्रुप राउंड में अपना मैच खेलेंगी.

अल थुमामा स्टेडियम

ये स्टेडियम साल 2021 में बन कर तैयार हुआ है. अल थुमामा स्टेडियम का उपयोग विश्व कप के क्वार्टर फाइनल तक किया जाएगा. इसकी दर्शक क्षमता 40 हजार है.

इसे भी पढ़ें- 'फीफा वर्ल्ड कप 2022' के फाइनल मुकाबले में धूम मचाएंगे रणवीर सिंह, पढ़ें पूरी खबर

अल जानौब स्टेडियम

ब्रिटिश-इराकी वास्तुकार जाहा हदीद द्वारा स्टेडियम का डिजाइन किया गया है. इसकी दर्शक क्षमता 40 हजार है.

Last Updated : Nov 4, 2022, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details