नई दिल्ली : कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो चूका है. 20 नवंबर से शुरू हुआ ये आयोजन कई मायनों में खास है, जिसमें एक पहलू ये भी है कि पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में महिला मैच रैफरी भी हैं. वहीं आज खेले जा रहे कैमरून और स्विट्जरलैंड के बीच मुकाबले में अफ्रीका की सलीमा मुकानसांगा (Salima Mukansanga) ने इतिहास रच दिया है. सलीमा मुकानसांगा फीफा वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करने वाली पहली अफ्रीकी महिला रेफरी बन गई हैं.
रवांडा की सलीमा मुकानसांगा (Salima Mukansanga) साल 2012 से फीफा के लिए काम कर रही हैं. सलीमा मुकानसांगा (Salima Mukansanga) साल 2019 के महिला वर्ल्ड कप, साल 2020 टोक्यो ओलंपिक और अब इस बड़े टूर्नामेंट में रेफरी के तौर पर चुनी गईं हैं.