दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA world cup 2022 : सलीमा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली अफ्रीकी महिला - सलीमा

फीफा पुरुष विश्व कप के इतिहास में पहली बार महिला रेफरी मैच का संचालन कर रही हैं. सलीमा मुकानसांगा के अलावा जापान की यामाशिता योशिमी फ्रांस और स्टेफनी फ्रापार्ट भी इसमें शामिल हैं.

FIFA world cup 2022  Salima Mukansanga  फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022  सलीमा मुकानसांगा  सलीमा  Salima
Salima Mukansanga

By

Published : Nov 24, 2022, 5:31 PM IST

नई दिल्ली : कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो चूका है. 20 नवंबर से शुरू हुआ ये आयोजन कई मायनों में खास है, जिसमें एक पहलू ये भी है कि पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में महिला मैच रैफरी भी हैं. वहीं आज खेले जा रहे कैमरून और स्विट्जरलैंड के बीच मुकाबले में अफ्रीका की सलीमा मुकानसांगा (Salima Mukansanga) ने इतिहास रच दिया है. सलीमा मुकानसांगा फीफा वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करने वाली पहली अफ्रीकी महिला रेफरी बन गई हैं.

रवांडा की सलीमा मुकानसांगा (Salima Mukansanga) साल 2012 से फीफा के लिए काम कर रही हैं. सलीमा मुकानसांगा (Salima Mukansanga) साल 2019 के महिला वर्ल्ड कप, साल 2020 टोक्यो ओलंपिक और अब इस बड़े टूर्नामेंट में रेफरी के तौर पर चुनी गईं हैं.

यह भी पढ़ें:Switzerland vs Cameroon : कैमरून में जन्में ब्रील एम्बोलो ने स्विट्जरलैंड के लिए किया पहला गोल

फीफा वर्ल्ड कप में तीन महिला रेफरी हैं. 36 साल की यामाशिता योशिमी (Yoshimi Yamashita) इन 3 महिला रेफरी में शामिल हैं. यामाशिता जापान की रहने वाली हैं. फ्रांस की स्टेफनी फ्रापार्ट (Stephanie Frappart) इन महिला रेफरियों में सबसे ज्यादा जाना पहचाना नाम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details