नई दिल्ली :कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अब अपने आखिरी सफर की ओर बढ़ चला है. प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की समाप्ति के बाद केवल आठ टीमें रेस में हैं. ब्राजील, क्रोएशिया, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, पुर्तगाल, मोरक्को, इंग्लैंड और फ्रांस क्वार्टर-फाइनल में जाने वाली ये आठ टीमें हैं. क्वार्टर फाइनल में पहुंची सभी आठ टीमें मजबूत हैं और किसी को कमतर नहीं आंका जा सकता है. इन टीमों को यहां तक पहुंचाने में उनके स्टार खिलाड़ियों का भी योगदान रहा है.
आज हम आपको बता रहें हैं की सभी आठ टीमें क्वार्टर-फाइनल तक पहुंचने में कितने मैच खेली है और उसमें किस खिलाड़ी की अहम भूमिका रही-
फीफा विश्व कप 2022 में सभी आठ टीमों के आंकड़े
अर्जेंटीना
खेले गए मैच - 4
रेड कार्ड - 0
येलो कार्ड - 2
गोल - 7
गोल के लिए अटेम्प्ट - 58
सर्वाधिक गोल - लियोनेल मेसी (3)
सबसे ज्यादा गोल करने की कोशिश - लियोनेल मेसी (19)
सर्वाधिक असिस्ट - लियोनेल मेसी (1)
सर्वाधिक पास - रोड्रिगो डी पॉल (384)
फ्रांस
खेले गए मैच - 4
रेड कार्ड - 0
येलो कार्ड - 2
गोल - 9
गोल के लिए अटेम्प्ट - 68
सर्वाधिक गोल - किलियन एम्बाप्पे (5)
सबसे ज्यादा गोल करने की कोशिश - किलियन एम्बाप्पे (20)
सर्वाधिक असिस्ट - किलियन एम्बाप्पे (2)
सर्वाधिक पास - ऑरेलियन तचौमेनी (314)
ब्राजील
खेले गए मैच - 4
रेड कार्ड - 0
येलो कार्ड - 3
गोल - 7
गोल के लिए अटेम्प्ट - 70
सर्वाधिक गोल - रिचार्लिसन (3)
सबसे ज्यादा गोल करने की कोशिश - नेमार (8)
सर्वाधिक असिस्ट - विनीशियस जूनियर (2)