नई दिल्लीःकतर में 22वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की विधिवत शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7 : 30 बजे होगी. फीफा की ओपनिंग सेरेमनी (FIFA Opening Ceremony) में कई देशी और विदेशी दिग्गज कलाकर प्रस्तुति देंगे और लोगों का मनोरंजन करेंगे. ओपनिंग सेरेमनी का मुख्य आकर्षण साउथ कोरिया का बैंड BTS है. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी परफॉर्मेंस देंगी. नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, और अमेरिकन रैपर लिल बेबी परफॉरमेंस देंगे.
भारत की शैफाली चौरसिया (Shefali Chaurasia) विश्व कप में अपनी आवाज का जलवा बिखेंरेगी. शैफाली मध्य प्रदेश के नैनपुर (Madhya Pradesh) की रहने वाली हैं और उनके पिता संतोष चौरसिया की पान की दुकान है. शैफाली के अलावा भारत से 60-70 सदस्य का दल ग्रेविटास मैनेजमेंट एफजेडई के न्योते पर कतर पहुंचा है. जहां अलखोर के फैन जोन में उनके 13 शोज होंगे. शैफाली के गीत मैच के दौरान होने वाले अंतराल में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे जिससे दर्शकों का मनोरंजन होगा.