दोहाः फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप डी मैच में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया. ये मैच कतर के अल जानौब स्टेडियम में हुआ जिसे बड़ी संख्या में दर्शक देखने के लिए पहुंचे थे. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस की टीम ने अपने पहले मैच में जीते के साथ अपने अभियान का विजयी आगाज किया है.
मंगवार की देर रात अल जनाब स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-डी के मुकाबले 2018 की चैम्पियन टीम फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पराजित करके अपना दमखम दिखा दिया है. फ्रांस टीम की जीत के हीरो अनुभवी स्ट्राइकर ओलिवर गिरोड रहे, इन्होंने मैच में दो गोल दागकर टीम को जीत दिलाने में मदद की.
मुकाबले में देखा जाय तो ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी शानदार रही और उसने खेल के नौवें मिनट में ही मिनट में गोल कर दिया. इसके बाद कंगारू टीम कोई करिश्मा न कर पायी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह गोल क्रेग गुडविन ने मैथ्यू लेकी के एक खूबसूरत क्रॉस पर किया था.
इस मैच में फ्रांस के लिए एक दुखद घटना घटी जब लेफ्ट-बैक लुकास हर्नांडेज का घटना मुड़ गया जिसके चलते उन्हें उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर पिच से बाहर ले जाया गया.
इसके बाद फ्रांस ने मैच में अपना पहला गोल 27वें मिनट में दागा. एड्रियन रैबियॉट के बूट से निकले इस गोल की बदौलत फ्रांस की टीम ने मैच में बराबरी कर ली. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गोलपोस्ट पर फ्रांस ने धावा बोलना शुरू कर दिया. मैच के 32वें मिनट में ओलिवर गिरौड ने दूसरा गोल करके टीम को बढ़त दिलायी. इसके बाद पहले हॉफ में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुए. इस तरह से मैच का पहला हॉफ 2-1 से फ्रांस की बढ़त के साथ खत्म हुआ.
दूसरे हॉफ में भी फ्रांसीसी खिलाड़ी आक्रामक रहे. ऑस्ट्रेलिया की कोशिशों को नाकाम करते हुए फ्रांस ने मैच के 68वें मिनट में एक और कामयाबी गोल दागने में हासिल की. इस गोल के 3 मिनट बाद ही ओलिवर गिरौड ने मैच में अपना दूसरा गोल दागते हुए ऑस्ट्रेलिया पर फ्रांस की बढ़त को 4-1 कर दिया. यही स्कोर अंत तक कायम रहा.