दोहाः22वेंफीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) का 12वें मैच में बेल्जियम ने कनाडा (Belgium vs Canada) के बीच अहमद बिन अली स्टेडियम में रात 12 : 30 बजे से खेले गए मुकाबले में 1-0 से हरा दिया. ग्रुप एफ का इस दूसरे मैच में कनाडा की टीम बेल्जियम को थोड़ी टक्कर जरूर दे सकी लेकिन गोल करने में असफल रही.
फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप एफ के इस मुकाबले में बेल्जियम ने कनाडा को 1-0 से हरा दिया. इस मैच में बेल्जियम के लिए एकमात्र गोल मिकी बत्सुआई ने किया और यह गोल बेल्जियम की जीत के लिए काफी था, क्योंकि मैच के अंतिम समय तक कनाडा की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी।
विश्व कप में 36 साल बाद खेलने का मौका पाने वाले कनाडा टीम ने अपने पहले मुकाबले में निराशाजनक हार के साथ फीफा का सफर शुरू किया है. कनाडा की टीम 1986 के बाद पहली बार विश्व कप में क्वालीफाई कर पायी है.
आपको बता दें कि मैच के अधिकांश समय कनाडा ने अपना समय बेल्जियम के इलाके में बिताया, लेकिन टीम गोल करने में असफल रही. इस मैच में बेल्जियम के गोलकीपर थिबाउट कर्टोइस और डिफेंस यूनिट ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को जीत तो दिला दी. लेकिन कनाडा की टीम ने मैच के 10वें मिनट में एक शानदार मौका गवां दिया और टीम के अल्फोंसो डेविस पेनाल्टी किक को गोल में डालने से चूक गए. बताया जा रहा है कि गोलकीपर थिबाउट कर्टोइस इस किक को रोकने में कामयाब रहे.
टीम की ओर से अल्फोंसो डेविस को पेनाल्टी किक मिला. यह अल्फोंसो डेविस के इंटरनेशनल करियर का पहला पेनाल्टी किक था, लेकिन वह उसमें असफल रहे.
इसके पहले कनाडा की टीम 36 साल बाद विश्व कप में खेलेगी. 1986 में कनाडा ने अपना पहला मैच विश्व कप में खेला था और उसे चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था. कनाडा की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई थी. बेल्जियम की टीम 2018 में हुए विश्व कप में तीसरे स्थान पर रही थी.
हेड टू हेड