दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA WORLD CUP 2022 : मेक्सिको जीतकर राउंड 16 से बाहर, अर्जेंटीना ने पोलैंड को हराया - फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 और मैक्सिको ने सऊदी अरब को 2-1 से हराया.

FIFA WORLD CUP 2022  POLAND VS ARGENTINA  SAUDI ARABIA VS MEXICO  पोलैंड बनाम अर्जेंटीना  फीफा वर्ल्ड कप 2022  सऊदी अरब बनाम मेक्सिको
FIFA WORLD CUP 2022

By

Published : Nov 30, 2022, 8:27 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 8:13 AM IST

दोहा :फीफा विश्व कप 2022 में(FIFA World Cup 2022)अर्जेंटीना (Argentina) ने अपने अंतिम ग्रुप सी मुकाबले में पोलैंड (Poland) को हराकर राउंड 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. स्टेडियम 974 (Stadium 974) में हुए मुकाबले में अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से मात दी. हाफ टाइम के बाद अर्जेंटीना के एलेक्सिस मैक एलिस्टर (Alexis Mac Allister) ने 46वें मिनट में पहला गोल करके बढ़त दिलाई, इसके बाद जूलियन अल्वारेज ने 67वें मिनट में 2-0 से बढ़त बनाई.

ये बढ़त पोलैंड की टीम नहीं तोड़ पाई जिसके कारण हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, पोलैंड के खिलाड़ियों ने गोल करने के लिए पूरे जोर लगाए, लेकिन वो अर्जेंटीना के खिलाड़ियों से पार नहीं पा सके. आखिरी मिनट तक पोलैंड के खिलाड़ियों ने जोर लगाया लेकिन वो एक भी गोल नहीं कर सके. भले ही पोलैंड मैच हार गया, लेकिन अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहा. पोलैंड ग्रुप सी की अंकतालिका में चार प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है.

हार के बावजूद, पोलैंड ने मेक्सिको (Mexico) की तुलना में बेहतर गोल अंतर के साथ अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया, जिसने लुसैल स्टेडियम में सऊदी अरब (Saudi Arabia) को 2-1 से हराया. मेक्सिको के लिए हेनरी मार्टिन (Henry Martin) (47') और लुइस शावेज (Luis Chavez ) (52') ने गोल किए. इस बीच सलेम अल्दावसारी ने अतिरिक्त समय के पांचवें मिनट में सऊदी अरब के लिए सांत्वना गोल किया. मेक्सिको मैच जीत कर भी विश्व कप के राउंड 16 से बाहर हो गया है. मेक्सिको की टीम विश्व कप में लगातार सात बार राउंड 16 में पहुंची है.

यह भी पढ़ें :कतर के अधिकारी ने माना विश्व कप परियोजनाओं पर काम करने के दौरान 500 प्रवासी श्रमिकों की गई जान

Last Updated : Dec 1, 2022, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details