दोहा :फीफा विश्व कप 2022 में(FIFA World Cup 2022)अर्जेंटीना (Argentina) ने अपने अंतिम ग्रुप सी मुकाबले में पोलैंड (Poland) को हराकर राउंड 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. स्टेडियम 974 (Stadium 974) में हुए मुकाबले में अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से मात दी. हाफ टाइम के बाद अर्जेंटीना के एलेक्सिस मैक एलिस्टर (Alexis Mac Allister) ने 46वें मिनट में पहला गोल करके बढ़त दिलाई, इसके बाद जूलियन अल्वारेज ने 67वें मिनट में 2-0 से बढ़त बनाई.
ये बढ़त पोलैंड की टीम नहीं तोड़ पाई जिसके कारण हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, पोलैंड के खिलाड़ियों ने गोल करने के लिए पूरे जोर लगाए, लेकिन वो अर्जेंटीना के खिलाड़ियों से पार नहीं पा सके. आखिरी मिनट तक पोलैंड के खिलाड़ियों ने जोर लगाया लेकिन वो एक भी गोल नहीं कर सके. भले ही पोलैंड मैच हार गया, लेकिन अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहा. पोलैंड ग्रुप सी की अंकतालिका में चार प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है.