दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केरल में मेसी की जीत के जश्न ने लिया हिंसक रूप, किशोर की मौत

लुसैल स्टेडियम (FIFA WC 2022 Final) में फ्रांस के सामने अर्जेंटीना की चुनौती थी. दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा. इसलिए यह मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा. वहां भी स्कोर 3-3 से बराबर रहा. जिससे पेनल्टी शूट के जरिए फैसला हुआ.

FIFA World Cup 2022  teenager dies in fifa world cup celebration  ARGENTINA vs FRANCE  अर्जेंटीना vs फ्रांस  फीफा वर्ल्ड कप 2022  जीत के जश्न में किशोर की मौत  केरल में मेसी की जीत के जश्न ने लिया हिंसक रूप  FIFA WC 2022 Final
FIFA World Cup 2022

By

Published : Dec 19, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 5:30 PM IST

तिरुवनंतपुरम : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022 Final) के फाइनल में अर्जेंटीना (ARGENTINA) ने फ्रांस (FRANCE) को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना के लिए अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अपने वर्ल्ड कप करियर का अंत शानदार तरीके से किया है. फुल टाइम में स्कोर 2-2 से बराबरी पर था और फिर अतिरिक्त समय में भी स्कोर 3-3 से बराबर हुआ. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया.

दुनियाभर में इस जीत का जश्न मनाया गया. वहीं भारत में भी लोगों ने इस मैच का आनंद उठाया. वहीं केरल में अर्जेंटीना की जीत का खूब जश्न मनाया गया, हालांकि, इस दौरान हिंसक घटनाएं भी सामने आई हैं. अर्जेंटीना की जीत के तुरंत बाद 17 साल के अक्षय कोल्लम लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जीत के जश्न में हिस्सा ले रहा था, तभी उसे असहज महसूस हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलने की उम्मीद है.

राज्य के अन्य हिस्सों में, खासकर कन्नूर में, समर्थकों का अर्जेंटीना जीत का जश्न हिंसक हो गया. चाकुओं से गोद कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया गया, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. एक अन्य घटना में कोच्चि में फुटबॉल प्रशंसकों द्वारा एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई और उसे सड़क पर घसीटा गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. फुटबॉल खेल को पसंद करने वाले केरल के कुछ अन्य शहरों और कस्बों से भी हिंसा की खबरें आई हैं.

यह भी पढ़ें :पेनल्टी शूट आउट में जीतकर अर्जेंटीना बना फीफा चैम्पियन, काम न आयी एम्बापे की हैट्रिक, मेसी का सपना पूरा

Last Updated : Dec 19, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details