तिरुवनंतपुरम : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022 Final) के फाइनल में अर्जेंटीना (ARGENTINA) ने फ्रांस (FRANCE) को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना के लिए अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अपने वर्ल्ड कप करियर का अंत शानदार तरीके से किया है. फुल टाइम में स्कोर 2-2 से बराबरी पर था और फिर अतिरिक्त समय में भी स्कोर 3-3 से बराबर हुआ. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया.
दुनियाभर में इस जीत का जश्न मनाया गया. वहीं भारत में भी लोगों ने इस मैच का आनंद उठाया. वहीं केरल में अर्जेंटीना की जीत का खूब जश्न मनाया गया, हालांकि, इस दौरान हिंसक घटनाएं भी सामने आई हैं. अर्जेंटीना की जीत के तुरंत बाद 17 साल के अक्षय कोल्लम लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जीत के जश्न में हिस्सा ले रहा था, तभी उसे असहज महसूस हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलने की उम्मीद है.