दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेसी ने रचा इतिहास, डिएगो माराडोना का तोड़ा रिकॉर्ड - फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार

लियोनल मेसी (Lionel Messi) अर्जेंटीना के लिए चार अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह उनका पांचवां विश्व कप है.

Lionel Messi Record  fifa world cup 2022  Lionel Messi  diego maradona  Cristiano Ronaldo  FIFA World Cup 2022 Football News  FIFA World Cup 2022 news  क्रिस्टियानो रोनाल्डो  लियोनल मेसी  फीफा वर्ल्ड कप 2022  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर
Lionel Messi Record

By

Published : Nov 22, 2022, 7:57 PM IST

नई दिल्ली :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का पहला बड़ा उलटफेट देखने को मिला है. मंगलवार (22 नवंबर) को लुसेल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से पराजित कर दिया. अर्जेंटीना की ओर से मैच में इकलौता गोल लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने किया. मैच के 10वें मिनट के दौरान अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी ने पेनल्टी गोल दागकर स्टेडियम में मौजूद लाखों फैंस को झूमने का मौका दे दिया. मेसी ने सऊदी अरब के खिलाफ मुकाबले में गोल दागकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही वो चार वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के लिए गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने.

साथ ही चिर-प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी भी कर ली है. मेसी अर्जेंटीना के लिए चार अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह उनका पांचवां विश्व कप है. उन्होंने 2006, 2014, 2018 और 2022 में गोल किया. 2010 में मेसी एक भी गोल नहीं कर सके थे. मेसी ने इस मामले में अपने टीम के पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना और बतिस्तुता को पीछे छोड़ दिया. दिवंगत डिएगो माराडोना ने 1982, 1986 और 1994 विश्व कप में गोल किया था. वहीं, बतिस्तुता ने 1994, 1998 और 2002 विश्व कप में गोल किया था.

मेसी फुटबॉल इतिहास में पांचवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चार अलग-अलग विश्व कप में गोल किया है. इतना ही नहीं, मेसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक और रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने विश्व कप में अपना सातवां गोल किया. रोनाल्डो के भी इतने ही गोल हैं.

फीफा वर्ल्ड कप में लियोनल मेसी का गोल

नंबर विरोधी टीम वर्ष मैच
1 सर्बिया 2006 ग्रुप स्टेज
2 बॉस्निया और हर्ज़ेगोविना 2014 ग्रुप स्टेज
3 ईरान 2014 ग्रुप स्टेज
4 नाइजीरिया 2014 ग्रुप स्टेज
5 नाइजीरिया 2014 ग्रुप स्टेज
6 नाइजीरिया 2018 ग्रुप स्टेज
7 सऊदी अरब 2022 ग्रुप स्टेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details