नई दिल्ली :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का पहला बड़ा उलटफेट देखने को मिला है. मंगलवार (22 नवंबर) को लुसेल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से पराजित कर दिया. अर्जेंटीना की ओर से मैच में इकलौता गोल लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने किया. मैच के 10वें मिनट के दौरान अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी ने पेनल्टी गोल दागकर स्टेडियम में मौजूद लाखों फैंस को झूमने का मौका दे दिया. मेसी ने सऊदी अरब के खिलाफ मुकाबले में गोल दागकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही वो चार वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के लिए गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने.
साथ ही चिर-प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी भी कर ली है. मेसी अर्जेंटीना के लिए चार अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह उनका पांचवां विश्व कप है. उन्होंने 2006, 2014, 2018 और 2022 में गोल किया. 2010 में मेसी एक भी गोल नहीं कर सके थे. मेसी ने इस मामले में अपने टीम के पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना और बतिस्तुता को पीछे छोड़ दिया. दिवंगत डिएगो माराडोना ने 1982, 1986 और 1994 विश्व कप में गोल किया था. वहीं, बतिस्तुता ने 1994, 1998 और 2002 विश्व कप में गोल किया था.