नई दिल्ली :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) आमने-सामने है. इस मैच में पहला गोल अर्जेंटीना की टीम ने किया. अर्जेंटीना के लिए यह गोल महान खिलाड़ी लियोनल मेसी ने 23वें मिनट में किया. गोल करते ही मेसी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.
मेसी वर्ल्ड कप के नॉकऑउट चरण के सभी मुकबलों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने. मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं इससे पहले ऐसा कारनामा किसी खिलाड़ी ने नहीं किया है. मेसी ने राउंड ऑफ 16 में एक गोल, क्वार्टर फाइनल में एक गोल, सेमीफाइनल में एक गोल और फाइनल में भी गोल किया.
मेसी विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले फुटबॉलर बने
इस मैच में मैदान पर उतरते ही अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले फुटबॉलर बन गए हैं. मेसी का यह पांचवां वर्ल्ड कप है. उन्होंने 2006 में इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक 26 मैच खेल चुके हैं. फ्रांस के खिलाफ फाइनल मेसी का 26वां और आखिरी वर्ल्ड कप मैच है. इस मामले में मेसी ने जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर लोथर मथेयुस को पीछे छोड़ दिया. मथेयुस ने विश्व कप में 25 मैच खेले थे। वह भी पांच वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें :FIFA World Cup Closing Ceremony : समापन समारोह में नोरा फतेही सहित कई कलाकारों ने दी प्रस्तुति