दोहाःकतर में चल रहे 22वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के नॉकआउट मुकाबले शुरू हो चुके हैं. 32 में से 16 टीमें नॉकआउट में पहुंची हैं और इनमें से जो जीतेगी वो अंतिम आठ में पहुंचेगी. विश्व कप में फ्रांस (France) के काइलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) 5 गोल के साथ गोल्डन बूट रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं पांच खिलाड़ियों ने अभी तक 3-3 गोल किए हैं.
तीन गोल करने वाले खिलाड़ी
मार्कस रैशफोर्ड इंग्लैंड
लियोनेल मेसी अर्जेंटीना
कोडी गैक्पो हॉलैंड
एनर वालेंसिया इक्वाडोर
अल्वारो मोराटो स्पेन
दो गोल करने वाले खिलाड़ी
ओलिवर गिरौद फ्रांस
फेरन टोरेस स्पेन
बुकायो साका इंग्लैंड
मेहदी तरेमी ईरान
एंडरेज क्रामरिक क्रोएशिया
रिचर्डसन ब्राजील
चो गुए-सुंग दक्षिण कोरिया
मोहम्मद कुदुस घाना
रित्सु दोन जापान
ब्रूनो फर्नांडीज पुर्तगाल
निकलास फुलक्रुग जर्मनी
काई हैवर्त्ज जर्मनी
अलेक्जेंडर मित्रोविक सर्बिया
ब्रील एंबोलो स्विट्जरलैंड
जियोर्जियन डे अर्रास्काएटा उरुग्वे
विन्सेंट अबूबकर कैमरून
इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup : क्रोएशिया को जापान से जीतने के लिए लगानी होगी पूरी ताकत, ब्राजील की टीम चोटों से परेशान
क्या है गोल्डन बूट अवार्ड ?
टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट अवार्ड दिया जाता है. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने छह बार ये अवार्ड जीता है. मेसी ने अभी तक तीन गोल किए हैं. 2018 में इंग्लैंड के हैरी केन को ये अवार्ड मिला था. उन्होंने छह गोल किए थे.