नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA world cup 2022) का रोमांच चरम पर है. टूर्नामेंट का आगाज 20 नवंबर से कतर में हुआ, जबकि खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 में ग्रुप-स्टेज के मुकाबलों का समापन हो चुका है. फीफा विश्व कप का नॉकआउट चरण आज से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला ग्रुप ए की टीम नीदरलैंड का ग्रुप बी की टीम अमेरिका से रात 8 : 30 होगा.
फ्रांस प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम थी. फिर ब्राजील, पुर्तगाल और अर्जेंटीना जैसी टीमों ने भी फ्रांस के नक्शेकदम पर चलते हुए सुपर-16 राउंड में जगह बनाई. चार बार की चैम्पियन जर्मनी और वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम जैसी टीमें सुपर-16 में जगह नहीं बना पाई.
इन 16 टीमों ने प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज में जगह बनाई है-
1. फ्रांस
2. ब्राजील
3. पुर्तगाल
4. नीदरलैंड
5. सेनेगल
6. यूएसए
7. इंग्लैंड
8. अर्जेंटीना
9. पोलैंड
10. स्विट्जरलैंड
11. क्रोएशिया