दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA WORLD CUP 2022 : आज के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे जापान और कोस्टा रिका, जानिए पूरे दिन का शेड्यूल - फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज तीन मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में जापान और कोस्टा रिका आमने-सामने होंगे.

FIFA WORLD CUP 2022  BELGIUM VS MOROCCO  JAPAN VS COSTA RICA  CROATIA VS CANADA  FIFA World Cup 2022 Football News  FIFA World Cup 2022 news  fifa world cup 2022 updates  जापान बनाम कोस्टा रिका  बेल्जियम बनाम मोरक्को  क्रोएशिया बनाम कनाडा  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  फीफा विश्व कप 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  फीफा विश्व कप 2022 अपडेट
FIFA WORLD CUP 2022

By

Published : Nov 27, 2022, 4:01 AM IST

दोहा (कतर) : फीफा विश्व कप के शुरूआती मुकाबले में चार बार की चैंपियन जर्मनी पर उलटफेर भरी जीत दर्ज करने के बाद जापान की निगाहें ग्रुप ई में कोस्टा रिका के खिलाफ जीत दर्ज कर नॉकआउट चरण में जगह बनाने पर लगी होंगी.

जापान की इस जीत की तुलना इंग्लैंड में 2015 रग्बी विश्व कप में जापान की दक्षिण अफ्रीका पर 34-32 की उलटफेर भरी जीत से की जा रही है. जर्मनी जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ अंडरडॉग (छुपा रूस्तम) के तौर पर उतरा जापान कोस्टा रिका के खिलाफ प्रबल दावेदार होगा और इसमें जीत उसे एक मैच रहते नॉकआउट चरण में पहुंचा देगी.

कोस्टा रिका को शुरूआती मैच में स्पेन से 0-7 से हार मिली थी जिससे रविवार को जापान से हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. कोस्टा रिका को अपने अंतिम मैच में जर्मनी से भिड़ना है और जापान का सामना स्पेन से होगा.
27 नवंबर 2022 - जापान बनाम कोस्टा रिका, दोपहर 3:30 बजे, अल रेयान स्टेडियम

बेल्जियम बनाम मोरक्को
बेल्जियम के स्टार मिडफील्डर केविन डी ब्रुइन जानते हैं कि उन्होंने और उनकी टीम ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिसकी भरपाई वह विश्व कप में मोरक्को के खिलाफ आज होने वाले दूसरे मैच में पूरी करना चाहेंगे.

बेल्जियम ने अपने पहले मैच में कनाडा को 1-0 से हराया लेकिन उसकी टीम किसी भी समय प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही. अब बेल्जियम को मोरक्को के खिलाफ आज यह साबित करना होगा कि आखिर वह विश्व में ब्राजील के बाद दूसरे नंबर की टीम क्यों है. बेल्जियम को उसके स्टार खिलाड़ियों के कारण खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उसकी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो 30 साल से अधिक के हैं और उनका यह आखिरी विश्व कप हो सकता है.

इनमें डी ब्रुइन, एडेन हैजार्ड, एक्सल विटसेल, जान वर्टोंघेन, टोबी एल्डरविएरल्ड और गोलकीपर थिबाउट कर्टोइस शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी अब आगामी मैचों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. मोरक्को ने अपने पहले मैच में 2018 में उपविजेता रही क्रोएशियाई टीम के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला था जो उसके कोच वालिद रेगरागुई के लिए उत्साहजनक शुरूआत रही थी टीम ने इस मैच में अपनी रक्षा पंक्ति की मजबूती दिखाई थी और बेल्जियम के खिलाफ वह अपने इसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे.
27 नवंबर 2022 - बेल्जियम बनाम मोरक्को, शाम 6:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम

क्रोएशिया बनाम कनाडा
कनाडा को फीफा विश्व कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. कनाडा को बेल्जियम ने हराया था. इस मैच में बेल्जियम के लिए एकमात्र गोल मिकी बत्सुआई ने किया और यह गोल बेल्जियम की जीत के लिए काफी था, क्योंकि मैच के अंतिम समय तक कनाडा की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी थी. वहीं क्रोएशिया को अपने पहले मैच में मोरक्को के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.
27 नवंबर 2022 - क्रोएशिया बनाम कनाडा, रात 9:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details