नई दिल्ली :पुर्तगाल ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में स्विट्जरलैंड को 6-1 से हरा दिया. पुर्तगाल की टीम इस बड़ी जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है, वहीं स्विट्जरलैंड की टीम बाहर हो गई है. इस मैच में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ड्रॉप करके गोंजालो रामोस को मौका मिला था. रोनाल्डो को मैच में जोआओ फेलिक्स की जगह सब्सीट्यूट के तौर पर 74वें मिनट में मैदान में उतारा गया था.
हालांकि, कोच फर्नांडो सांतोस के रोनाल्डो को प्लेइंग-11 से बाहर रखने के फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था. पुर्तगाल की जीत के बाद भी रोनाल्डो के कई प्रशंसकों ने कोच सांतोस के इस फैसले की निंदा की. इसमें रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिग्स भी शामिल हैं. पांच बार के बेलोन डी'ओर विजेता रोनाल्डो घाना के खिलाफ पहले मैच में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागने के अलावा वह कुछ खास नहीं कर सके हैं.
यह भी पढ़ें :PORTUGAL VS SWITZERLAND : पुर्तगाल स्विट्जरलैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में, गोंजालो रामोस की Hat-trick
पुर्तगाल 16 साल के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है. इससे पहले 2006 में पुर्तगाल की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पहला विश्व कप था. पुर्तगाल की टीम में ने इस मैच में छह गोल किए लेकिन रोनाल्डो एक भी गोल नहीं कर सके.
रोनाल्डो को मैच में रिप्लेसमेंट के तौर पर 74वें मिनट में मैदान में उतारा गया था. रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना भी यह मैच देखने कतर के एजुकेशन सिटी स्टेडियम पहुंची थीं. मैच के बाद जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और टीम मैनेजमेंट के फैसले को शर्मनाक बताया.
जॉर्जिना ने लिखा- बधाई पुर्तगाल. जब टीम के 11 खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतरे तो सभी की निगाहें आप पर थीं. कितने शर्म की बात है कि मैं 90 मिनट तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (रोनाल्डो) का लुत्फ नहीं उठा पाई. प्रशंसकों ने आपके बारे में पूछना और आपका नाम चिल्लाना बंद नहीं किया. आप (रोनाल्डो) और आपके प्रिय मित्र फर्नांडो ऐसे ही साथ मिलकर हमें जश्न मनाने का और मौका देते रहें.
मैच के बाद पुर्तगाल के मैनेजर फर्नांडो सांतोस ने मीडिया से कहा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि रोनाल्डो को बाहर बैठाने का फैसला एक गेम प्लान था. इसमें कुछ उलझने वाली बात नहीं है. हर प्लेयर का अलग रोल है और उसी रोल के हिसाब से चीज़ें तय की जाती हैं.