नई दिल्ली : स्पेन (Spain) ने बुधवार को कोस्टा रिका (Costa Rica football team) को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से पटखनी दी. स्पेन के मिडफील्डर गावी (Gavi) विश्व कप में इतिहास रच दिए हैं. गावी विश्व कप इतिहास में गोल करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने और 1958 में ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले (Pele) के बाद सबसे युवा फुटबॉलर बने. गावी ने मैच के 74वें मिनट में गोल दागा.
साल 1958 में ब्राजील ने फाइनल में स्वीडन को मात दी थी, तब पेले ने 17 साल, 249 दिन की उम्र में गोल दागा था. विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में गोल करके उन्होंने सबसे युवा स्कोरर होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मैक्सिको के मैनुएल रोसास दूसरे सबसे युवा स्कोरर हैं. उन्होंने 1930 में 18 साल, 93 दिन की उम्र में गोल दागा था. वहीं स्पेन के गावी 18 साल, 110 दिन की उम्र में गोल करके तीसरे सबसे युवा स्कोरर बने.