ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेले के क्लब में हुए शामिल गावी, बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड - फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर

युवा मिडफील्डर गावी (Gavi) ने 74 मिनट में स्पेन की बढ़त को 5-0 कर दिया जब उन्होंने अल्वारो मोराटा से मिली गेंद पर दाएं पैर से दमदार शॉट मारा और गेंद पोस्ट से टकराकर गोल के अंदर चली गई.

FIFA world cup 2022  Spain vs Costa Rica  Gavi  Pele  Gavi joins Pele club  स्‍पेन बनाम कोस्‍टा रिका  फीफा वर्ल्ड कप 2022  पेले  गावी  FIFA World Cup 2022 Football News  FIFA World Cup 2022 news  fifa world cup 2022 updates  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  फीफा विश्व कप 2022 अपडेट
FIFA world cup 2022
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 4:46 PM IST

नई दिल्ली : स्‍पेन (Spain) ने बुधवार को कोस्‍टा रिका (Costa Rica football team) को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से पटखनी दी. स्‍पेन के मिडफील्‍डर गावी (Gavi) विश्‍व कप में इतिहास रच दिए हैं. गावी विश्‍व कप इतिहास में गोल करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने और 1958 में ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले (Pele) के बाद सबसे युवा फुटबॉलर बने. गावी ने मैच के 74वें मिनट में गोल दागा.

साल 1958 में ब्राजील ने फाइनल में स्‍वीडन को मात दी थी, तब पेले ने 17 साल, 249 दिन की उम्र में गोल दागा था. विश्‍व कप में क्‍वार्टर फाइनल में गोल करके उन्‍होंने सबसे युवा स्‍कोरर होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मैक्सिको के मैनुएल रोसास दूसरे सबसे युवा स्‍कोरर हैं. उन्‍होंने 1930 में 18 साल, 93 दिन की उम्र में गोल दागा था. वहीं स्‍पेन के गावी 18 साल, 110 दिन की उम्र में गोल करके तीसरे सबसे युवा स्‍कोरर बने.

in article image
स्‍वीडन के खिलाफ 1958 वर्ल्ड कप के क़्वार्टर फाइनल मैच के दौरान गेंद को किक करते पेले.

इतना ही नहीं गावी विश्व कप में खेलने वाले सबसे युवा स्पेनिश खिलाड़ी बने. जब गावी मैदान पर मैच की शुरूआत करने उतरे तो वो फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में स्‍पेन का प्रतिनिधित्‍व करने वाले सबसे युवा (18 साल, 110 दिन) खिलाड़ी बने. गावी से पहले यह रिकॉर्ड सेस फैब्रेगास के नाम था, वह 2006 वर्ल्ड कप में यूकेन के खिलाफ खेल कर यह कारनामा किए थे.

यह भी पढ़ें :फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज खेले जाएंगे तीन मुकाबले, सबकी नजरें रोनाल्डो पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details