दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रांस के स्टार करीम बेंजेमा चोट के कारण विश्व कप से बाहर

फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन ने रविवार को कहा कि करीम बेंजेमा (Karim Benzema) थाई (जांघ) इंजरी से जूझ रहे हैं. उन्हें यह चोट ट्रेनिंग के दौरान लगी.

FIFA World Cup 2022  France Football Federation  FIFA World Cup 2022 Football News  FIFA World Cup 2022 news  FIFA World Cup photos  FIFA World Cup videos  FIFA World Cup 2022 schedule  FIFA world cup 2022 updates  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  फीफा विश्व कप की तस्वीरें  फीफा विश्व कप वीडियो  फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल  फीफा विश्व कप 2022 अपडेट  करीम बेंजेमा  Karim Benzema
Karim Benzema

By

Published : Nov 20, 2022, 6:10 PM IST

दोहा : मौजूदा चैंपियन फ्रांस की विश्व कप (FIFA World Cup 2022) उम्मीदों को करारा झटका लगा क्योंकि टीम के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा (Karim Benzema) शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान बायीं जांघ में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. बेंजेमा का विश्व कप जीतने का सपना कतर में एक भी मैच खेले बिना ही खत्म हो गया.

फ्रांस फुटबॉल महासंघ (France Football Federation) ने कहा, करीम बेंजेमा विश्व कप से बाहर हो गए हैं. महासंघ ने कहा, बायीं जांघ की ‘क्वाड्रीसेप्स’ मांसपेशियों में खिंचाव के बाद रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर को विश्व कप से बाहर होने के लिए बाध्य होना पड़ा. बेंजेमा टीम के साथ पहले पूर्ण ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा ले रहे थे लेकिन बायीं जांघ में दर्द महसूस करने के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा.

यह भी पढ़ें :Fifa World Cup Opening Ceremony 2022: ओपनिंग सेरेमनी में ये कलाकार मचाएंगे धमाल

एफएफएफ (France Football Federation) ने कहा कि उन्हें इससे उबरने के लिए तीन हफ्ते लेंगे. महासंघ ने कहा, वह दोहा में एक अस्पताल में एमआरआई स्कैन के लिए गया, जिसमें दुर्भाग्य से इस खिंचाव की पुष्टि हुई है. बेंजेमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर पोस्ट किया, मैंने कभी भी अपने जीवन में हार नहीं मानी है लेकिन आज रात मुझे टीम के बारे में सोचना होगा जैसा मैंने हमेशा किया है. 2018 फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन फ्रांस को इस वर्ल्ड कप से पहले लगा यह पांचवां बड़ा झटका है. इससे पहले टीम के स्टार मिडफील्डर एनगोलो कान्टे और पॉल पोग्बा, एनकुकू और डिफेंडर किम्पेम्बे बाहर हो चुके हैं.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details