दोहा : मौजूदा चैंपियन फ्रांस की विश्व कप (FIFA World Cup 2022) उम्मीदों को करारा झटका लगा क्योंकि टीम के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा (Karim Benzema) शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान बायीं जांघ में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. बेंजेमा का विश्व कप जीतने का सपना कतर में एक भी मैच खेले बिना ही खत्म हो गया.
फ्रांस फुटबॉल महासंघ (France Football Federation) ने कहा, करीम बेंजेमा विश्व कप से बाहर हो गए हैं. महासंघ ने कहा, बायीं जांघ की ‘क्वाड्रीसेप्स’ मांसपेशियों में खिंचाव के बाद रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर को विश्व कप से बाहर होने के लिए बाध्य होना पड़ा. बेंजेमा टीम के साथ पहले पूर्ण ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा ले रहे थे लेकिन बायीं जांघ में दर्द महसूस करने के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा.