अल रेयान:फ्रांस फुटबॉल महासंघ (FFF) विश्व कप में ट्यूनीशिया से मिली 0-1 की हार वाले मैच के अंत में एंटोइन ग्रिजमैन के गोल को ऑफसाइड करने करने के लिए फीफा से आधिकारिक शिकायत दायर की.
ग्रिजमैन ने बुधवार को एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ‘स्टापेज टाइम’ के आठवें और अंतिम मिनट में नीचे शॉट से गोल किया. लेकिन रैफरी मैथ्यू कोगर ने वीडियो समीक्षा के बाद इस बराबरी गोल को खारिज कर दिया.
एफएफफए ने गुरूवार रात को बयान जारी कर कहा कि अनुचित रूप से इस गोल के लिये इनकार किया गया लेकिन इसके बारे में ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया. रिपोर्ट के अनुसार महासंघ ने इस तथ्य पर ध्यान दिलाया कि कोंगर ने मैच शुरू कर दिया था और फिर सीटी बजाई जिसके बाद उन्होंने ‘वीएआर’ से संपर्क किया और ग्रिजमैन के गोल को खारिज कर दिया.