दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा विश्वकप में इनके नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड, टीम और खिलाड़ियों की अप-टू-डेट जानकारी - सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी

कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले फीफा विश्व कप को लेकर तैयारियां खत्म हो चुकी हैं. हर किसी को बस फीफा विश्वकप 2022 के शुरू होने का इंतजार है. इसके पहले ईटीवी भारत अपने पाठकों से फीफा से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से व जानकारियां साझा कर रहा है, ताकि पाठकों को फुटबॉल के इतिहास व रिकॉर्ड्स की जानकारी हो सके.

FIFA World Cup 2022
फीफा विश्वकप 2022

By

Published : Nov 15, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 12:53 PM IST

नई दिल्ली : फीफा विश्वकप 2022 का आयोजन कतर में किया जा रहा है. कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले फीफा विश्व कप को लेकर तैयारियां खत्म हो चुकी हैं. हर किसी को बस इस प्रतियोगिता के शुरू होने का इंतजार है. इसके पहले ईटीवी भारत अपने पाठकों से फीफा से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से व जानकारियां साझा कर रहा है, ताकि पाठकों को फुटबॉल के इतिहास व रिकॉर्ड्स की जानकारी हो सके.

फीफा विश्वकप में सर्वाधिक 3 मेडल व विश्वकप जीतने वाले पेले

पेले के नाम रिकॉर्ड
नवंबर 2007 में फीफा ने इस बात की घोषणा की कि 1930 से 1974 के बीच फुटबॉल के विश्वकप को जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को विनर्स मेडल दिए जाएंगे तो उस समय ब्राजील के लीजेंड फुटबॉलर पेले एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने जिसको तीन विश्व कप विजेता पदक दिए गए. 1958, 1962, और 1970 में टीम के सदस्य रहे पेले चोट के कारण 1962 के फाइनल में नहीं खेल पाए थे.

इसके अतिरिक्त 20 अन्य खिलाड़ियों को दो-दो विश्व कप विजेता पदक दिए गए. इसमें सात खिलाड़ियों ने तीनों प्रकार के विश्व कप पदक पाए. जिसमें विजेता, उपविजेता और तीसरा स्थान के पदक शामिल थे.

फीफा विश्वकप में सर्वाधिक गोल करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

इसके साथ साथ पश्चिम जर्मनी के पांच खिलाड़ियों को 1966 से 1974 के बीच खेलने के लिए 4-4 मेडल मिले. इनमें फ्रांज़ बेकेनबॉयर, जुरगेन ग्रेबोव्स्की, होर्स्ट-डाइटर हॉट्स, सेप मायर और वोल्फगैंग ओवरथ शामिल थे. इसके साथ साथ इटली के फ्रेंको बरेसी को भी 1982, 1990 और 1994 के लिए 4 मेडल मिले. अभी हाल ही में जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज को 2002 से 2014 तक के लिए लगातार चार पदक मिले हैं.

ब्राज़ील के मारियो ज़ागलो खिलाड़ी व कोच के रूप में विश्वकप जिताने वाले

खिलाड़ी व कोच के नाम रिकॉर्ड
ब्राज़ील के मारियो ज़ागलो, पश्चिम जर्मनी के फ़्रांज़ बेकेनबॉयर और फ़्रांस के डिडिएर डेसचैम्प्स ऐसे फुटबॉलर्स हैं, जिन्होंने खिलाड़ी और मुख्य कोच के रूप में दोनों तरह के मेडल जीते हैं. ब्राज़ील के मारियो ज़ागलो ने 1958 और 1962 में एक खिलाड़ी के रूप में और 1970 में मुख्य कोच के रूप में जीत हासिल की थी. पश्चिम जर्मनी के फ़्रांज़ बेकेनबॉयर ने 1974 में कप्तान के रूप में और 1990 में मुख्य कोच के रूप में जीत हासिल की थी, जबकि 1998 में कप्तान के रूप में जीतने के बाद डेसचैम्प्स ने 2018 में इस उपलब्धि को कोच के रूप में दोहराया.

फीफा विश्वकप में दो विश्वकप जिताने वाले इटली के कोच विटोरियो पॉज़ो

इटली के विटोरियो पॉज़ो दो विश्व कप जिताने वाले इकलौते कोच हैं. उन्होंने 1934 और 1938 मुख्य कोच के रुप में काम करते हुए इटली को जीत दिलायी है. सभी विश्व कप विजेता टीमों के मुख्य कोच उस देश के मूल निवासी बताए जाते हैं. इसीलिए सभी ने जीत के लिए अपनी टीमों को दिलोजान से प्रशिक्षित किया.

इसे भी पढ़िए..फीफा विश्वकप 2022 : फुटबॉल के इस महाकुंभ के बारे में एक क्लिक में जानिए कई खास बातें

फीफा विश्वकप में टॉप टीम के आंकड़े

टीमों में जर्मनी और ब्राजील सबसे आगे
फीफा विश्वकप खेलने वाली टीमों में जर्मनी और ब्राजील ने सबसे अधिक 109-109 विश्व कप मैच खेले हैं. जर्मनी सबसे अधिक 8 फाइनल, 13 सेमीफाइनल और 16 क्वार्टर फाइनल में खेलने वाली इकलौती टीम है. वहीं ब्राजील विश्व कप में सबसे अधिक 109 मैच खेलने वाली टीम है. सर्वाधिक 21 विश्व कपों में खेलते हुए सर्वाधिक 73 जीत हासिल करने के साथ साथ सर्वाधिक 229 गोल करने का रिकॉर्ड भी ब्राजील के नाम है. ब्राजील व जर्मनी की टीमें विश्व कप में दो बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. 2002 के फाइनल में दोनों का मुकाबला हुआ था. इसके बाद दूसरी बार 2014 के सेमीफाइनल में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ खेला था.

फीफा विश्वकप में सर्वाधिक गोल करने वाले टॉप 10 देश

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 15, 2022, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details