दोहाः22वेंफीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का दूसरे मैच ग्रुप बी की टीम इंग्लैंड और ईरान (England vs Iran) के बीच शुरू हो गया है. दोनों टीमों के बीच पहले कभी कोई मैच नहीं हुआ है. फीफा रैंकिंग में इंग्लैंड (FIFA Ranking England) पांचवें स्थान पर है. इंग्लैंड ने विश्व कप में 69 मैच खेले हैं जिसमें उसे 29 में जीत, 21 ड्रॉ और 19 में हार का सामना करना पड़ा है. विश्व कप में इंग्लैंड 16वीं बार खेल रही है. टीम ने साल 1996 में विश्व कप जीता था. इस टूर्नामेंट में टीम ने छह मैच खेले थे, जिसमें से उसने पांच में जीत दर्ज की थी और एक ड्रॉ हुआ था.
ईरान फीफा रैंकिंग (Iran FIFA Ranking) में 20वें स्थान पर है. विश्व कप में 13 मैच खेले हैं जिसमें उसने दो में जीत दर्ज की, चार मैच ड्रॉ हुए और नौ मैच में हार का सामना करना पड़ा. ईरान का ये छठा विश्व कप है. साल 1978 में ईरान ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर 14वां स्थान प्राप्त किया था. साल 2018 में टीम 18वें स्थान पर पर रहीं थी और 2019 में आयोजित एएफसी एशिया कप में तीसरे स्थान पर रही थी.
हेड टू हेड
इंग्लैंड ने अपने पिछले पांच मैचों में से एक भी नहीं जीता है. उसके तीन मैच ड्रॉ हुए हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं ईरान ने पांच में से दो मैच जीते हैं, दो में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ हुआ है.