दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 England vs Iran :  इंग्लैंड का जीत से आगाज, ईरान का 6-2 से हराया - फीफा विश्व कप 2022

फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का दूसरे मैच ग्रुप बी की टीम इंग्लैंड और ईरान (England vs Iran) के बीच था, जिसे इंग्लैंड ने 6-2 से जीत लिया है.

ENGLAND VS IRAN  FIFA WORLD CUP 2022  फीफा विश्व कप 2022  इंग्लैंड और ईरान
ENGLAND VS IRAN

By

Published : Nov 21, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 9:00 PM IST

दोहा :22वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का दूसरे मैच ग्रुप बी की टीम इंग्लैंड और ईरान (England vs Iran) के बीच था, जिसे इंग्लैंड ने जीत लिया है. मैच का हाफ टाइम खत्म (45+15 मिनट) हो चूका है. हाफ टाइम के बाद ईरान के मेहदी तेरेमी ने 65वें मिनट में एक गोल इंग्लैंड को किया और स्कोर 6-1 हो गया है. मेहदी तेरेमी ने (90+13 मिनट) ने आखिरी गोल किया जिसके बाद स्कोर 6-2 हो गया.

इंग्लैंड के जैक ग्रिलिश ने किया 89वें मिनट में गोल.

ईरान के मेहदी तेरेमी ने 65वें मिनट में इंग्लैंड को पहला गोल किया.

इंग्लैंड की तरफ से मार्कस रैशफोर्ड ने 71वें मिनट में चौथा गोल किया.
ईरान के गोलकीपर अलिर्जा बैरनवंद के चोटिल होने के बाद 15 मिनट का इंजरी समय दिया गया. 45 मिनट के बाद 15 मिनट का अतिरिक्त समय दोनों टीमों को मिला है. इंजरी टाइम में इंग्लैंड के लिए रहीम स्टर्लिंग ने गोल किया. इंग्लैंड ने एक गोल और कर बढ़त को 5-1 कर दिया.

साका ने किया दूसरा गोल
इंग्लैंड के बुकायो साका ने 43वें मिनट में टीम का दूसरा गोल किया। हैरी मैग्वायर ने उन्हें असिस्ट किया जिस पर साका ने बाएं पैर का कमाल दिखाते हुए गेंद को सीधे गोलपोस्ट में डाल दिया।

ज्यूड बेलिंघम ने किया पहला गोल
इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी ज्यूड बेलिंघम ने 35वें मिनट में टीम का पहला गोल किया. उन्होंने ल्यूक शॉ के पास पर हवा में उछलते हुए गेंद को हेडर के जरिए गोलपोस्ट में डाल दिया. इंग्लैंड ने मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

ईरान के गोलकीपर को लगी चोट
मैच के 20वें मिनट में ईरान के गोलकीपर अलिर्जा बैरनवंद को चोट लगने के कारण काफी देर तक मैच रुका रहा. उनके स्थान पर बैकअप गोलकीपर को उतारा गया. होसैन हुसैनी उनके स्थान पर उतरे हैं. वह पहली बार इंटरनेशनल मैच में गोलकीपिंग करेंगे.

फीफा विश्व कप के इतिहास में पहली बार

दोनों टीमों के बीच पहले कभी कोई मैच नहीं हुआ है. फीफा रैंकिंग में इंग्लैंड (FIFA Ranking England) पांचवें स्थान पर है. इंग्लैंड ने विश्व कप में 69 मैच खेले हैं जिसमें उसे 29 में जीत, 21 ड्रॉ और 19 में हार का सामना करना पड़ा है. विश्व कप में इंग्लैंड 16वीं बार खेल रही है. टीम ने साल 1996 में विश्व कप जीता था. इस टूर्नामेंट में टीम ने छह मैच खेले थे, जिसमें से उसने पांच में जीत दर्ज की थी और एक ड्रॉ हुआ था.

ईरान फीफा रैंकिंग (Iran FIFA Ranking) में 20वें स्थान पर है. विश्व कप में 13 मैच खेले हैं जिसमें उसने दो में जीत दर्ज की, चार मैच ड्रॉ हुए और नौ मैच में हार का सामना करना पड़ा. ईरान का ये छठा विश्व कप है. साल 1978 में ईरान ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर 14वां स्थान प्राप्त किया था. साल 2018 में टीम 18वें स्थान पर पर रहीं थी और 2019 में आयोजित एएफसी एशिया कप में तीसरे स्थान पर रही थी.

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
इंग्लैंड: जॉर्डन पिकफोर्ड (गोलकीपर), जॉन स्टोन्स, हैरी मैग्वायर, किरन ट्रिपियर, डेक्लन राइस, ज्यूड बेलिंघम, मेसन माउंट, ल्यूक शॉ, बुकायो साका, हैरी केन, रहीम स्टर्लिंग.

ईरान: अलिर्जा बैरनवंद (गोलकीपर), सदेघ मोहर्रामी, एहसान हजसफी, मिलाद मोहम्मदी, अलीरेजा जहांबख्श, मुर्तजा पौरालीगंजी, मेहदी तरेमी, रौजबेह चेशमी, अली करीमी, माजिद हुसैनी, अहमद नौरोल्लाही.

Last Updated : Nov 21, 2022, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details