दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 : ग्रुप स्टेज में मिली हार के बाद बेल्जियम के कप्तान हेजार्ड ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास - फीफा विश्व कप 2022

बेल्जियम टीम के कप्तान इडेन हेजार्ड (Eden Hazard) ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का एलान कर दिया है.

FIFA World Cup 2022  Eden Hazard  फीफा विश्व कप 2022  ईडन हैजार्ड
Eden Hazard

By

Published : Dec 7, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 6:04 PM IST

नई दिल्ली :फीफा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम की टीम कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप से बाहर हो गई है. ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद आज अचानक टीम के कप्तान इडेन हेजार्ड (Eden Hazard) ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का एलान कर दिया है. 31 साल के हेजार्ड साल 2008 में बेल्जियम के लिए डेब्यू किए थे.

बेल्जियम को क्रोएशिया ने ग्रुप-एफ में 0-0 की बराबरी पर रोक दिया था. बेल्जियम को प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी हाल में जीत और कम से कम ड्रॉ की आवश्यकता थी. बेल्जियम की टीम पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. वहां उसे फ्रांस ने हराया था. उसके बाद तीसरे स्थान के मैच में बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से परास्त किया था.

बेल्जियम के लिए खेलते हुए ईडन हेजार्ड का रिकॉर्ड:

126 मैच

33 गोल

36 असिस्ट

Last Updated : Dec 7, 2022, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details